कोल्हापुरः पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर ज़िले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का प्रश्नपत्र लीक करने और अभ्यर्थियों को धोखाधड़ी के ज़रिए परीक्षा पास कराने में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। TET परीक्षा 23 नवम्बर को आयोजित की गई थी। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए TET एक अनिवार्य योग्यतापरीक्षा है।
एक सूचना मिली कि परीक्षा से एक दिन पहले कुछ लोग पैसे लेकर प्रश्नपत्र बांट रहे हैं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य अभियुक्त महेश गायकवाड़ भी शामिल है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधाक पर स्थानीय अपराध शाखा और मुरगुड पुलिस की संयुक्त टीम ने 23 नवम्बर की सुबह कागल तहसील के सोंगे गांव में एक फर्नीचर दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां पाँच अभ्यर्थी मिले, जिन्हें उसी दिन बाद में TET परीक्षा में बैठना था। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि राहुल पाटिल नाम का एक व्यक्ति लीक हुआ प्रश्नपत्र लेकर आने वाला है।
इसके बाद पाटिल और दो अन्य को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान पाटिल ने कथित रूप से स्वीकार किया कि गायकवाड़ ने उसे TET पेपर देने का वादा किया था, जिसे वह 3 लाख रुपये में उम्मीदवारों को देने वाला था। गायकवाड़ को बाद में सतारा ज़िले के कराड से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि अब तक हम इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं और जाँच आगे बढ़ने के साथ यह संख्या बढ़ सकती है। इस घोटाले से जुड़े वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है।