आठवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, धमकी देकर दूसरी छात्रा का नग्न वीडियो बनाया, 6 गिरफ्तार

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: लखन भारती

Nov 26, 2025 17:55 IST

दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर थाना इलाके में चौंकाने वाली घटना सामने आयी है।

फिर से राज्य में सामूहिक बलात्कार।

आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी एक सहेली को डराकर नग्न करके वीडियो बनाने का आरोप। यह भयानक घटना दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में हुई। घस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी मिली है कि ये दोनों छात्रा नरेन्द्रपुर थाने क्षेत्र की ही निवासी हैं। 20 नवंबर की शाम वे मोहल्ले में ही एक दुकान में चाट खाने गई थीं। दोनों छात्राओं को मोहल्ले के ही दो युवकों ने बाइक पर बैठाकर घूमने ले गए। जांच में पता चला कि दोनों छात्राओं को पहले एक दोस्त के गैराज में ले जाया गया। बाद में दोनों को एक खाली घर में ले जाया गया। वहां पहले से ही तीन और युवक मौजूद थे।

आरोप है कि उसी घर में डर दिखाकर एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। दूसरी छात्रा की नग्न वीडियो बनाई गई, ऐसा भी आरोप है। घर लौटकर दोनों छात्राओं ने पूरी बात परिवार को बताई। तुरंत नरेन्द्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

इस मामले में बुधवार तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बारुईपुर पुलिस विभाग के सुपुर्द पल्लव चंद्र ढली ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। इस मामले में आरोपी जल्दी गिरफ्तार किए गए हैं। पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Prev Article
कान में हेडफोन, ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Next Article
दरवाजा बंद करके पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला, चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े आए

Articles you may like: