ट्रेन की चपेट में आकर एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका का नाम दीप्सा पाल उम्र 16 वर्ष है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे सियालदह दक्षिण शाखा के विद्याधरपुर स्टेशन पर वह किशोरी कान में हेडफोन लगाकर रेल लाइन के किनारे बैठी थी और फोन पर बात कर रही थी। तभी दुर्घटना हो गई।रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर इसे स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दीप्सा कालिकापुर क्षेत्र की निवासी थी। वह विद्याधरपुर में अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। दुर्घटना से पहले वह रेल लाइन के किनारे बैठकर कान में हेडफोन लगाकर फोन पर बात कर रही थी। सुबह करीब 10 बजे कैनिंग से सियालदह जाने वाली एक ट्रेन विद्याधरपुर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। उसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने ही सोनारपुर रेल पुलिस को सूचना दी। पुलिस आकर शव बरामद करती है। दीप्सा के शव को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही रेल पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि दीप्सा के कान में हेडफोन होने के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिसके चलते यह दुर्घटना पलभर में घट गई। घटना से पूरे इलाके में भारी सनसनी फैल गई है।
रेल पुलिस की ओर से बार-बार चेतावनी दी जाती है कि रेल लाइन के पास चलते समय हेडफोन या मोबाइल का उपयोग न करें। इसके अलावा रेल लाइन के किनारे रहने वाले लोगों को भी अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसके बावजूद आम लोग सावधानी नहीं बरतते।