सोदपुर में रेलवे ओवरब्रिज मरम्मत का काम शुरू हुआ है। इस वजह से मंगलवार से सोदपुर में ट्रैफिक नियंत्रण किया जा रहा है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इस बाबत जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 25 नवंबर से ट्रैफिक नियंत्रण किया जाएगा। ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक ओवरब्रिज की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता है। बताया गया है कि ओवरब्रिज की मरम्मत का काम पूरा होते ही उसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ओवरब्रिज के बंद रहने की वजह से वैकल्पिक रास्तों से गाड़ियां आवाजाही करेंगी। ओवरब्रिज पर यातायात को वन वे कर दिया गया है। बताया गया है कि मध्यमग्राम की तरफ से ब्रिज पार कर सोदपुर में बी टी रोड पर आया जा सकेगा। लेकिन सोदपुर से ब्रिज को पार कर मध्यमग्राम की तरफ से कोई गाड़ी नहीं जा सकेगी।
क्या हैं वैकल्पिक रास्ते?
- सोदपुर से मध्यमग्राम जाने वाली गाड़ियां बीटी रोड पर गिरजा चौराहे से रेल गेट नंबर 8 के आगे से राशमनी मोड़ से होकर जाना होगा।
- राशमनी मोड़ से केया मोड़ होकर अमरावती होते हुए मध्यमग्राम रोड जा सकते हैं।
- जाम से बचने के लिए गाड़ियां सिर्फ गिरजा मोड़ से राशमनी मोड़ तक जाने वाली सड़क पर ही चलेगी।
कमिश्नरेट की ओर से बताया गया है कि विपरीत दिशा में यानी राशमनी मोड़ से गिरजा मोड़ तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। बता दें, पिछले लंबे समय से स्थानीय लोग इस ओवरब्रिज की मरम्मत करवाने की मांग कर रहे थे क्योंकि यह लंबे समय से जर्जर हालत में थी।