SIR के डर से ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश! अस्पताल में भर्ती

कमरहाटी निवासी एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। परिवार का दावा है कि SIR के डर से ही उन्होंने यह कदम उठाया है।

By Debdeep Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 20, 2025 19:36 IST

SIR के फॉर्म का वितरण लगभग पूरा होने वाला है लेकिन अभी भी लोगों के मन से इसे लेकर डर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कमरहाटी निवासी एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। परिवार का दावा है कि SIR के डर से ही उन्होंने यह कदम उठाया है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायल व्यक्ति का नाम अशोक सरदार (63) बताया जाता है। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की स्थिति स्थिर बतायी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कमरहाटी नगर पालिका के प्रफुल्लनगर लो लैंड के निवासी हैं। बुधवार की रात को बेलघरिया व दमदम के बीच सीसीआर ब्रिज से ट्रेन के सामने कूदकर उन्होंने जान देने की कोशिश की। बताया जाता है कि रेलवे यात्रियों ने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने की व्यवस्था की थी।

परिवार का दावा है कि SIR से संबंधित कागजातों को लेकर अशोक पिछले लंबे समय से मानसिक दबाव में थे। खास तौर पर साल 2002 की वोटर लिस्ट में उनका व उनकी पत्नी का नाम नहीं होने की वजह से वह काफी परेशान थे। हालांकि साल 2002 की वोटर लिस्ट में उनके पिता, माता, भैया, भाभी व परिवार के अन्य सदस्यों का नाम था।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ही मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर अविलंब SIR को बंद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इसे बहुत कम समय में ही किया जा रहा अनियोजित व जबरदस्ती का अभियान करार दिया है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों के साथ ही निर्धारित समय के अंदर काम खत्म करने के BLO पर पड़ रहे मानसिक दबाव का भी उल्लेख किया है।

Prev Article
हर शाम 15 मिनट पर सियालदह से छुटेगी बनगांव लोकल ट्रेन, पूर्व रेलवे की बड़ी योजना
Next Article
काकद्वीप से फरार वकील हैदराबाद से गिरफ्तार, चेम्बर से बरामद हुआ था छात्रा का शव

Articles you may like: