सोमवार की सुबह फुलबागान के बीसी राय शिशु अस्पताल से 6 माह की एक बच्चे के चोरी का मामला सामने आया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को लेकर एक महिला भागती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि पुलिस ने शाम से पहले ही बच्चे को बरामद करके उसके परिवार के पास लौटा दिया। क्या है यह पूरा मामला?
खुद को बताया अस्पताल का नर्स
भांगड़ के छेलेगोआलिया गांव के निवासी मनीरूल मोल्ला और मंजिला बीबी का 6 माह का बेटा माहिर पिछले कुछ दिनों से सर्दी और बुखार से पीड़ित था। सोमवार की सुबह भांगड़ से सॉल्टलेक के करुणामई आ रही एक बस में दोनों सवार हुआ। वह अपने बच्चे को फुलबागान के बीसी राय अस्पताल में डॉक्टर से दिखाने के लिए ला रहे थे।
बताया जाता है कि उसी बस में उनका परिचय नीबुन्धिया की रहने वाली श्यामली के साथ हुआ। बस से उतरकर करुणामई-फुलबागान रूट की ऑटो में दोनों सवार हुए। जानकारी के अनुसार श्यामली ने खुद को बीसी राय अस्पताल का नर्स बताया था। उसने बच्चे को गोद में बैठाया और अस्पताल के आउटडोर में टिकट काट देने से लेकर डॉक्टर दिखाने तक में उसने मदद की।
भरोसा जीतकर बच्चे को ले भागी
बताया जाता है कि डॉक्टर ने बच्चे के लिए कुछ दवाईयां लिख दी। मंजिला दिन में लगभग 11 बजे दवाईयां खरीदने गयी। श्यामली ने बच्चे को उसके पास रखकर ही जाने के लिए कहा। भरोसा करके मंजिला अपने बच्चे को श्यामली के पास ही छोड़कर दवाईयां खरीदने गयी। लगभग 5 मिनट बाद जब वह लौटी तो बच्चा और महिला दोनों गायब थे।
अपने बच्चे को गायब देखकर मंजिला रोने लगी। इसके बाद फुलबागान थाना में बच्चे के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवायी गयी। बताया जाता है कि उत्तर काशीपुर थाना की मदद से भांगड़ के नीबुन्धिया गांव से बच्चे को बरामद किया गया है। इस घटना में श्यामली उर्फ सबिना बीबी को गिरफ्तार किया गया है।
बीसी राय शिशु अस्पताल के किसी कर्मचारी के साथ श्यामली का कोई संपर्क था या नहीं, इस बारे में जांच की जा रही है। श्यामली बच्चे को लेकर क्यों भागी, इस बारे में जांच की जा रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार श्यामली को आज (मंगलवार) सियालदह अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जांच के दौरान पुलिस को सियालदह स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में श्यामली नजर आयी थी।
उस सीसीटीवी फुटेज को विभिन्न थाना में भेजा गया। उत्तर काशीपुर थाना की ओर से उस सीसीटीवी फुटेज को आसपास के गांवों में दिखाया गया। इसके बाद ही नीबुन्धिया गांव में एक किराना दुकानदार ने थाना से संपर्क किया और बताया कि श्यामली उसी गांव की रहने वाली है। पुलिस ने शाम को करीब 4.30 बजे उसके घर को चारों तरफ से घेरकर बच्चे को बरामद किया।