हर शाम 15 मिनट पर सियालदह से छुटेगी बनगांव लोकल ट्रेन, पूर्व रेलवे की बड़ी योजना

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: लखन भारती.

Nov 19, 2025 21:47 IST

भीड़-भाड़ में यात्रा करना बनगांव शाखा के यात्रियों की आदत बनी हुई है। 12 डिब्बों वाली ट्रेन चलने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। यहां तक कि एसी लोकल ट्रेन शुरू करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। ऑफिस के समय में भीड़ की वही तस्वीर बनगांव लोकल में अभी भी बनी हुई है। क्या इस बार वह तस्वीर बदल जाएगी ? इस शाखा के यात्रियों के लिए पूर्व रेलवे के पास कई योजनाएं हैं।

मंगलवार को सियालदह सेक्शन की कई शाखाओं में ट्रेनों के मार्ग बढ़ाने, कल्याणी-कृष्णनगर लाइन में नई एसी लोकल समेत कई मुद्दों को लेकर नई घोषणा की गई। इसके बीच बनगांव शाखा की कई ट्रेनों के मार्ग बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

सियालदह डिविजन के DRM राजीव सक्सेना ने बताया कि शाम के समय आप शाखा की सभी ट्रेनों को बनगांव तक चलाया जाएगा। इसका मतलब है कि उस समय बारासत, दत्तपुकुर, हाबड़ा, ठाकुरनगर, गोबरडांगा जैसे लोकल ट्रेनें शायद नहीं रहेंगी। यह विषय योजना के स्तर पर है। उनका दावा है कि सुबह विभिन्न स्टेशनों से यात्रियों को ट्रेन मिलने का मौका मिल रहा है लेकिन शाम के समय प्रत्येक शाखा के यात्रियों को सियालदह या विधाननगर या दमदम से ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। इससे भीड़ का दबाव बढ़ रहा है।

राजीव सक्सेना का कहना है कि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक हम सभी ट्रेनों को बनगांव तक ले जाने की योजना बना रहे हैं। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। हर 15 मिनट पर बनगांव जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी। उस शाखा की किसी भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। हालांकि इसे लागू करने के लिए कुछ तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्था करनी होगी लेकिन इसे जल्द से जल्द करने की कोशिश की जा रही है।

Prev Article
कैनिंग में ‘राजनैतिक’ हत्या: जांच में CID क्यों नहीं?
Next Article
काकद्वीप से फरार वकील हैदराबाद से गिरफ्तार, चेम्बर से बरामद हुआ था छात्रा का शव

Articles you may like: