विश्व युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारत ने एक रजत और एक कांस्य जीता, पहुंचा फाइनल में

By रिनीका राय चौधुरी, Posted by: लखन भारती

Nov 26, 2025 18:54 IST

रोमानिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ) विश्व युवा चैंपियनशिप में भारत के अंडर-19 लड़कों ने इतिहास रच दिया है। टीम ने सोमवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 3-2 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत का मुकाबला फाइनल में जापान से होगा।

टीम में अंकुर भट्टाचार्जी, पी. बी. अभिनंध और प्रियंजुज भट्टाचार्य शामिल हैं। सेमीफाइनल में अंकुर ने शानदार शुरुआत करते हुए ह्सू ह्सिएन-चिया को 3-2 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद कुओ गुआन-होंग ने अभिनंध को 3-1 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया। प्रियंजुज ने लिन चिन-टिंग को 3-2 से मात देकर भारत की बढ़त वापस दिलाई।

चीनी ताइपे के कुओ ने अंकुर को 3-0 से हराकर मुकाबले को निर्णायक मैच तक पहुंचा दिया, लेकिन अंतिम मुकाबले में अभिनंध ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ह्सू को 3-0 से हराकर भारत की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कर दी।

अंडर-15 लड़कियों की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और जर्मनी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। हालांकि यहां उन्हें दक्षिण कोरिया से 0-3 से हार मिली, लेकिन टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

अंडर-19 लड़कियों की स्पर्धा में भारत क्वार्टरफाइनल तक पहुंचा, जहां चीनी ताइपे ने हिंदुस्तानी खिलाड़ी की चुनौती 3-2 से रोक दी। भारत के लिए यह चैम्पियनशिप पदकताल में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाली साबित हुई।

Prev Article
वो आखिरी चीख..: अभ्यास के दौरान खिलाड़ी के सीने पर गिरा बास्केट बॉल पोल, तड़पकर तोड़ा दम

Articles you may like: