हरियाणा के रोहतक में दर्दनाक मौत, खेलते-खेलते खिलाड़ी पर गिरा बास्केटबॉल पोल, CCTV फुटेज आई सामने इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि खिलाड़ी अभ्यास कर रहा है, लेकिन जैसे ही वह बोल के लिए बास्केट को छूता है तभी पूरा पोल ही उसकी छाती पर गिर जाता है।
हरियाणा के रोहतक से दर्दनाक हादसा सामने आया है। रोहतक में प्रैक्टिस करते हुए एक राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी(16) के सीने पर बास्केटबॉल पोल ही गिर गया, जिसके कारण खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। ये मामला लखन माजरा गांव के स्टेडियम का है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक- हार्दिक राठी सब जूनियर नेशनल और यूथ नेशनल खेल चुका था। बास्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में उसका चयन भी हो चुका था। अभ्यास के लिए उसे फोन करके बुलाया जाता था, इसलिए वह अपने गांव में भी प्रैक्टिस करता था। सुबह वह अभ्यास कर रहा था, तभी ये हादसा हुआ। उस वक्त टीम के अन्य सदस्य साइड में आराम कर रहे थे।
हार्दिक ने जैसे ही जंप किया तो वैसे ही बास्केटबॉल पोल उस पर गिर गया। पास बैठे खिलाड़ी तुरंत हार्दिक के पास पहुंचे और डॉक्टरों के पास उसे ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। हार्दिक अपनी दो बहनों का एकलौता भाई था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस मामले की जानकारी नहीं है, आपने ही मुझे बताया है। मैं इस मामले पर जानकारी लूंगा उसके बाद ही कुछ कहूंगा। उधर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री एवं हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव कृष्ण लाल पंवार ने बास्केट बॉल खिलाड़ी की मौत पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, मेरे संज्ञान में आई है, स्पोर्ट्स विभाग और एजुकेशन डिपार्टमेंट को पत्र लिखेंगे।