दरवाजा बंद करके पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला, चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े आए

By Abhirup Datta, Posted by: प्रियंका कानू

Nov 26, 2025 18:50 IST

लम्बे समय से वैवाहिक कलह चल रही थी। इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना हुई। घर का दरवाजा अंदर से बंद करके पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप पति पर लगा। आरोपी पति समीरकुमार बिस्वास पूर्व सैनिक हैं। घटना स्थल बैरकपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर ग्रीन पार्क में है। मृतक महिला का नाम गीता विश्वास उम्र 52 है।

क्या हुआ?

बुधवार सुबह से ही मोहनपुर के ग्रीन पार्क में बिस्वास के घर से चीख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी। आरोप है कि समीरकुमार बिस्वास ने सुबह घर के गेट पर ताला लगा दिया था। इसके बाद पत्नी की कथित तौर पर घर के अंदर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने घर से चीख-पुकार की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस गेट के ताले को तोड़कर अंदर घुस गए। पड़ोसियों ने दावा किया कि गीता बिस्वास घर के अंदर खून से लथपथ पाई गई थी। पड़ोसियों ने दावा किया कि उसके सिर पर चोट के निशान थे। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि समीर और गीता के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। मोहनपुर पुलिस ने अभियुक्त के पति समीर कुमार बिस्वास को गिरफ्तार कर लिया है। मोहनपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दंपति का एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा काम से बाहर है।

स्थानीय निवासियों के एक हिस्से का दावा है कि सुबह से ही चीख़-पुकार सुनाई दे रही थी। 'बचाओ, बचाओ' की चीख़ें सुनाई दे रही थीं। लेकिन चारों तरफ ताले लगाकर रथ में वे प्रवेश नहीं कर पा रहे थे, यह पड़ोसियों का आरोप है। स्थानीय एक महिला ने कहा, 'भाभी चीख़ रही थी कि मार डाला जाएगा, उसे सुनते ही हम दौड़कर गए।'

मोहनपुर पंचायत के अध्यक्ष निर्मल कर का आरोप है कि समीरकुमार बिश्वास का किसी अन्य महिला के साथ संबंध था। इसी कारण से समीर अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे। समीर अपनी पत्नी को कोई पैसा भी नहीं देते थे। उन्होंने बताया कि कई बार उस दंपती से बात करके मामला सुलझाने की कोशिश की। इसके बावजूद समीरकुमार बिश्वास ने समस्या का समाधान नहीं किया। स्थानीय निवासियों का दावा है कि समीर किसी अन्य महिला के साथ किसी दूसरे घर में रहते थे। बीच-बीच में इस घर में आकर अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे।

Prev Article
आठवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, धमकी देकर दूसरी छात्रा का नग्न वीडियो बनाया, 6 गिरफ्तार

Articles you may like: