‘घुसपैठ करने पर…’, हाकिमपुर सीमा का निरीक्षण करके राज्यपाल ने क्या कहा?

हाकिमपुर की सीमा चौकी, बीएसएफ कैंप और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक

By देबदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 24, 2025 22:44 IST

जो लोग फर्जी वोटर कार्ड या आधार कार्ड बनाकर इस देश में रह रहे हैं। वैसे अवैध रूप से घुसपैठ कर यहां रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर 24 परगना के हाकिमपुर सीमा का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने यह बात कही। सीमा के रास्ते घुसपैठ होने के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं? यह घुसपैठ क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह संबंधित प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेंगे।

हाकिमपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल ने कहा, “जो लोग इस तरह के नकली वोटर कार्ड का उपयोग कर रहे हैं या अनैतिक तरीके से वोटर या आधार कार्ड बनवाए हैं, वे अपराधी हैं। उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” उत्तर 24 परगना के बाद नदिया और मुर्शिदाबाद के सीमा क्षेत्रों का भी राज्यपाल निरीक्षण करेंगे। वे वहां की स्थिति भी जांचेंगे।

SIR के दौरान हाल ही में हाकिमपुर सीमा की तस्वीर सुर्खियों में आई थी। बड़ी संख्या में लोगों को बैग लेकर उत्तर 24 परगना के हाकिमपुर सीमा पर इंतजार करते देखा गया। मीडिया के सामने कई लोगों ने कहा कि उन लोगों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया है। कई लोगों के पास वोटर और आधार कार्ड था और वे राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ भी हासिल कर रहे थे। इतना ही नहीं, वहां पत्रकारों पर हमला भी हुआ था।

इसी माहौल में राज्यपाल ने सीमा क्षेत्र के निरीक्षण का फैसला लिया। उन्होंने हाकिमपुर की सीमा चौकी, बीएसएफ कैंप और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। हालांकि बैठक में घुसपैठ से संबंधित कौन-कौन से मुद्दों पर चर्चा हुई, राज्यपाल ने इस बारे में अभी विस्तार से कुछ भी बताने से परहेज किया।

सोमवार को राज्यपाल के दौरे को लेकर स्वरूपनगर थाने के बिथरी हाकिमपुर ग्राम पंचायत के हाकिमपुर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। 143 नंबर बटालियन बीएसएफ के डीआईजी और सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

Prev Article
काकद्वीप से फरार वकील हैदराबाद से गिरफ्तार, चेम्बर से बरामद हुआ था छात्रा का शव

Articles you may like: