नहीं मिस कर सकते डेडलाइन, जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आज ही बैठक करेंगे CEO

जब राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कह दिया है कि 4 दिसंबर तक सारा अपलोडिंग का काम पूरा करना होगा तो ऐसा ही होगा।

By Shubhrajit Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 24, 2025 19:01 IST

जिला चुनाव अधिकारी और ERO के साथ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। सोमवार की रात को 8 बजे सभी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ 294 ERO के साथ राज्य के CEO मनोज कुमार अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे।

एन्यूमरेशन फॉर्म बांटने और अपलोड करने का काम 4 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस काम के विकास को जानने के लिए ही सोमवार को बैठक बुलाई गई है। यह सवाल पहले ही उठ चुका है कि अगर 4 दिसंबर तक सारे फॉर्म अपलोड नहीं हुए तो क्या होगा? आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि जब राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कह दिया है कि 4 दिसंबर तक सारा अपलोडिंग का काम पूरा करना होगा तो ऐसा ही होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

कई लोगों की शिकायत है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी 100 प्रतिशत एन्यूमरेशन फॉर्म नहीं बांटे गए हैं। हालांकि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि फॉर्म शत-प्रतिशत वितरित हो चुके हैं। हालांकि कुछ तकनीकी समस्याओं की वजहों से, खासकर डाटा एंट्री की वजह से पूरी रिपोर्ट 100 प्रतिशत नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि आज (सोमवार) की बैठक फॉर्म के डिजिटाइजेशन और कई दूसरी जरूरी मुद्दों को ध्यान में रखकर होगी।

Prev Article
क्या राजनीति पार्टी के दबाव में...? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, उठाए सवाल!
Next Article
"SIR में राज्य की ड्राफ्ट सूची से 10 लाख मतदाताओं के नाम हट सकते हैं"

Articles you may like: