जिला चुनाव अधिकारी और ERO के साथ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। सोमवार की रात को 8 बजे सभी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ 294 ERO के साथ राज्य के CEO मनोज कुमार अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे।
एन्यूमरेशन फॉर्म बांटने और अपलोड करने का काम 4 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस काम के विकास को जानने के लिए ही सोमवार को बैठक बुलाई गई है। यह सवाल पहले ही उठ चुका है कि अगर 4 दिसंबर तक सारे फॉर्म अपलोड नहीं हुए तो क्या होगा? आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि जब राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कह दिया है कि 4 दिसंबर तक सारा अपलोडिंग का काम पूरा करना होगा तो ऐसा ही होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
कई लोगों की शिकायत है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी 100 प्रतिशत एन्यूमरेशन फॉर्म नहीं बांटे गए हैं। हालांकि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि फॉर्म शत-प्रतिशत वितरित हो चुके हैं। हालांकि कुछ तकनीकी समस्याओं की वजहों से, खासकर डाटा एंट्री की वजह से पूरी रिपोर्ट 100 प्रतिशत नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि आज (सोमवार) की बैठक फॉर्म के डिजिटाइजेशन और कई दूसरी जरूरी मुद्दों को ध्यान में रखकर होगी।