होटलों में हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए नई गाइडलाइन लाने वाला है लालबाजार

कोलकाता के होटल व गेस्टहाउस में अपराध के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब लालबाजार सख्त दिशा-निर्देश लाने के बारे में विचार कर रही है। अगर किसी ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Moumita Bhattacharya

Nov 24, 2025 11:25 IST

कोलकाता के दो अलग-अलग होटलों में महज कुछ दिनों के अंतराल में ही दो हत्याओं का मामला सामने आने के बाद से ही लालबाजार की चिंता बढ़ गयी है। एक महीने के अंदर ही पार्क स्ट्रीट व कसबा के दो होटलों में दो हत्या के मामले सामने आने की वजह से पुलिस अब सुरक्षा-व्यवस्था को तेज करने के बारे में सोच रही है। कोलकाता के होटल व गेस्टहाउस में अपराध के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब लालबाजार सख्त दिशा-निर्देश लाने के बारे में विचार कर रही है।

कमिश्नर ने बताया

रविवार की दोपहर को इस मामले में जासूसी विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बैठक की। इसके बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'कसबा से पहले पार्क स्ट्रीट के होटल में भी हत्या की घटना घट चुकी है। इस वजह से ही होटल-गेस्ट हाउस के मालिक किस प्रकार से सावधान रहेंगे, इसे लेकर एक दिशा-निर्देश तैयार किया जा रहा है।'

दिशा-निर्देश में क्या रहेगा?

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा उसमें सख्त हिदायत दी जा रही है -

  1. होटल की बुकिंग के समय प्रत्येक मेहमान के वैध परिचय पत्र की जांच अनिवार्य।
  2. विदेशी मेहमानों के मामले में सभी जानकारी समेत एक फॉर्म होटल प्रबंधन को स्थानीय थाना में जमा करने के नियम को और भी कठोरता के साथ पालन करना होगा।
  3. होटल के लॉबी, पार्किंग समेत सभी महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य।
  4. कैमरा ठीक से काम कर रहा है अथवा नहीं इसकी नियमित जांच करनी होगी।
  5. सभी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, स्थानीय थाना इसकी जांच करेगी।
  6. स्थानीय पुलिस, दमकल, एंबुलेंस का कॉन्टैक्स नंबर होटल, गेस्ट हाउस के विभिन्न जगहों पर रखना होगा।
  7. होटल कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य।
  8. स्मोक डिटेक्टर, अग्निशमन यंत्रों और बाहर निकलने के वैकल्पिक रास्ते ठीक हैं या नहीं नियमित तौर पर इसकी जांच करनी होगी।

इसके साथ ही होटल के कर्मियों को नियमित तौर पर प्रशिक्षण देने की सलाह भी दी गयी है ताकि संदेहास्पद किसी परिस्थिति में कर्मचारी तुरंत प्रबंधन को इस बारे में सूचित कर सकें। साथ ही जब पुलिस परिदर्शन के लिए पहुंचे तो होटल प्रबंधन से उस समय पूरा सहयोग करने का निर्देश भी इस विज्ञप्ति में दी गयी है।

अगर किसी मेहमान या बाहरी व्यक्ति के बारे में जरा भी संदेह होता है तो तुरंत स्थानीय थाना में संपर्क करें। जांच अधिकारियों का मानना है कि सुरक्षा व्यवस्था को कठोर बनाकर ही होटलों में हो रहे अपराधों को नियंत्रित किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों के अंदर ही इस दिशा-निर्देश को महानगर के सभी होटल व गेस्ट हाउस मालिकों के पास भेज दिया जाएगा। अगर किसी ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Prev Article
कसबा में फोटोग्राफर का फंदे से लटकता शव बरामद, दावा - आर्थिक तंगी की वजह से मानसिक तनाव में लिया फैसला

Articles you may like: