दिसंबर तक नया पुल, रास्तों का निर्माण व मरम्मत के कार्यों पर जोर, PWD ने जारी की विज्ञप्ति

लंबित सभी परियोजनाओं के कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश PWD विभाग ने दिया है।

By Suprakash Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 23, 2025 17:59 IST

राज्य में मतदाता सूची में गहन संशोधन के लिए SIR की प्रक्रिया चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि SIR की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी जाएगी। वही दूसरी ओर इस साल बारिश का मौसम कुछ ज्यादा ही लंबा चला और ज्यादा बारिश होने की वजह से भी पिछले लगभग 6 माह से सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में पिछले काफी समय से लंबित सभी परियोजनाओं के कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश PWD विभाग ने दिया है।

इसमें कुछ नई पुल के निर्माण के साथ ही पुरानी पुलों की मरम्मत का काम भी शामिल है। वहीं कुछ राज्यमार्गों के विस्तार के साथ ही नई राज्यमार्गों का निर्माण व मरम्मत भी करना शामिल है। हाल ही में PWD विभाग ने विज्ञप्ति जारी की है, उसमें कहा गया है कि इन कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द पूरा करना होगा। वित्त विभाग ने सभी अनुदानों को मंजूरी दे दी है।

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग का भी कुछ काम है, जो PWD विभाग के माध्यम से ही पूरा किया जाने वाला है, उन कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार दोनों विभाग मिलाकर कुल करीब 600 करोड़ रुपए का काम किया जाएगा। इसके साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकारी व कर्मचारी इन कार्यों की निगरानी भी अच्छी तरह से करें।

जो नए पुल बनाएं जाएंगे, उनमें पूर्व बर्दवान के भातार-वनपास रोड पर सिंचाई नहर के ऊपर पुल बनाना प्रमुख है। यहां पुराना और काफी पतला पुल था जो अब टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। पिछले लंबे समय से ही नई पुल की मांग की जा रही है। झाड़ग्राम खांटूआ खाल पर भी नया पुल तैयार किया जाना है।

हुगली में तीन पुलों की मरम्मत और एक छोटी पुल का निर्माण होगा। दक्षिण दिनाजपुर में दो नए पुल बनाए जाएंगे। चकदह-बनगांव रोड की मरम्मत व विस्तार को प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है। यह सड़क सिर्फ दो जिलों को जोड़ने का काम ही नहीं, बल्कि वाणिज्यिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। बताया जाता है कि कई जगहों पर यह सड़क टूट गयी है। PWD विभाग ने पहले ही बताया था कि 32 किमी लंबी इस सड़क का विस्तार किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना में लगभग 32 करोड़ रुपए का खर्च होगा। मुर्शिदाबाद में रामनगर से राजारसौ वाया खागड़ाघाट-चौरीघाटा होकर करीब 29 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का काम भी जल्द शुरू करने के लिए कहा गया है। इस परियोजना के लिए 38 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है।

हुगली के आरामबाग-गोघाट-रामजीवनपुर रोड की मरम्मत की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है। इस काम को अगले डेढ़ माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस परियोजना में 81 करोड़ रुपए का खर्च होगा। पश्चिम मिदनापुर के कलाबेरिया-पिरकाटा-धानसोल-लालगढ़ सड़क की मरम्मत के साथ ही विस्तार का काम किया जाएगा। कुल मिलाकर सड़क व पुल के निर्माण व मरम्मत कार्यों के लिए 409 करोड़ रुपए का आवंटित किए गए हैं।

इसके साथ ही 145 काम आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से होंगे। इसमें उत्तर बंगाल में पहाड़ों पर भूस्खलन को रोकने के लिए विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही सुन्दरवन और अन्य जिलों में बाढ़ रोकने के लिए बांध बनाने का काम भी शामिल है। इसके साथ ही कुछ रास्तों की मरम्मत भी की जाएगी। बताया जाता है कि इनमें से अधिकांश काम PWD विभाग ही करेंगे लेकिन दार्जिलिंग व कार्सियांग का काम जीटीए करेगा। कुल मिलाकर लगभग 200 करोड़ रुपए का खर्च होगा। इन कार्यों को अगले साल मार्च तक पूरा करने की हिदायत दी गयी है।

Prev Article
पासपोर्ट से ड्राइविंग लाइसेंस तक, फर्जी दस्तावेज़ बनाने की अफगानों की पकड़ी गयी चाल
Next Article
'मुख्यमंत्री पत्र लिख ही सकती हैं, लेकिन उम्मीद करता हूं चुनाव आयोग भी...' राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने क्या कहा?

Articles you may like: