कसबा में फोटोग्राफर का फंदे से लटकता शव बरामद, दावा - आर्थिक तंगी की वजह से मानसिक तनाव में लिया फैसला

प्राथमिक तौर पर पुलिस का अनुमान है कि मानसिक तनाव से ग्रसित होकर ही उन्होंने आत्महत्या की होगी।

By Arpita Hazra, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 24, 2025 11:01 IST

कसबा से एक फोटोग्राफर का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सौम्यदीप्त गुंई (42) है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी से जुझने का उल्लेख किया है। प्राथमिक तौर पर पुलिस का अनुमान है कि मानसिक तनाव से ग्रसित होकर ही उन्होंने आत्महत्या की होगी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को कसबा के बोसपुकुर स्थित फ्लैट से सौम्यदीप्त उर्फ विकी का शव बरामद किया गया। आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों ने दुर्गंध मिलने के बाद कसबा थाना को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उन्हें फंदे से लटकता हुआ सौम्यदीप्त का शव बरामद हुआ। बताया जाता है कि वह अकेले ही इस फ्लैट में रहते थे। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि उन्हें पिछले काफी समय से कोई काम नहीं मिल रहा था।

फोटोग्राफर गिल्ड के सचिव स्वप्न मजूमदार ने मीडिया को बताया कि गिल्ड की तरफ से मृत फोटोग्राफर के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सौम्यदीप्त मूल रूप से उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट का निवासी है। वह पिछले कई सालों में विभिन्न फिल्म निर्देशकों के साथ काम कर चुके थे। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हालुम' व 'पुलिस' में भी उन्होंने बतौर फोटोग्राफर काम किया था।

टॉलीवुड के कई जानकारों का मानना है कि हाल के दिनों में वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। अच्छा काम नहीं मिलने की वजह से उन्होंने खुद को समेट लिया था। बताया जाता है कि वह प्रसिद्ध फोटोग्राफर व निर्देशक प्रेमेंदुविकास चाकी के साथ भी काम कर चुके थे। उनके अचानक आत्महत्या करने की वजह से परिवार के साथ ही टॉलीवुड भी पूरी तरह से स्तब्ध है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार के दूसरे सदस्य उत्तर कोलकाता के घर पर रहता है।

Prev Article
बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवाती तूफान 'सेनयार', क्या बंगाल पर पड़ेगा इसका असर?
Next Article
होटलों में हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए नई गाइडलाइन लाने वाला है लालबाजार

Articles you may like: