चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, किसी प्रकार बची 6 लोगों की जान

कार में एक बच्चा समेत कुल 6 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं।

By Rinika Rai Chaudhary, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 24, 2025 01:17 IST

चलती कार में अचानक लग गयी आग। घटना रविवार की शाम को बर्दवान-तारकेश्वर रोड पर गोटन बाजार की बतायी जाती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक चार पहिया वाहन जैसे ही उस बाजार के सामने पहुंची उसमें अचानक आग लग गई। उस समय कार में एक बच्चा समेत कुल 6 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं। हालांकि कार में सवार प्रत्येक व्यक्ति समय पर गाड़ी से बाहर निकल आया जिस वजह से सभी सुरक्षित बच गए। मौके पर माधबडीही थाने की पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार 6 लोग पूर्वी बर्दवान के खागरागढ़ के रहने वाले थे। वे हुगली के पुरसुरा के स्वालू गांव में एक रिश्तेदार के घर गए थे। रविवार को वहां से कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। जिस समय कार में आग लगी तब उसमें एक बच्चा, तीन महिलाएं और दो पुरुष सवार थे।

सभी किसी तरह से तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग में कार में रखा बैग और सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय निवासी ज़ुलू खान ने बताया कि जैसे ही कार रुकी, हमने तुरंत उसमें आग देखी। हम तालाब से बाल्टी में पानी भरकर लाकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तब तक आग बहुत तेज भड़क गयी। किस्मत से किसी को चोट नहीं आई।

बर्दवान दक्षिण सबडिविजन के पुलिस अधिकारी अभिषेक मंडल का कहना है कि कार में सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार बहुत पुरानी नहीं है। आग कैसे लगी इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है। कार CNG गैस पर चल रही थी। इस पूरी घटना से इलाके में आतंक का माहौल है।

Prev Article
44 विधानसभा केंद्रों में एक ही मतदाता का नाम-फोटो, मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का आरोप
Next Article
जहर देकर 100 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों को मारने का आरोप

Articles you may like: