पत्नी का नौकरी करना नहीं था मंजूर, भीड़-भाड़ वाले इलाके में पति ने घोंपा चाकू

अचानक युवती ने बीच रास्ते में स्कूटी रोक दी। पीछे बैठे युवक से नीचे उतरने के लिए कहा और दोनों के बीच रास्ते पर ही झगड़ा शुरू हो गया।

By Moumita Bhattacharya

Nov 22, 2025 15:43 IST

घर में चल रही आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए पत्नी ने एक निजी अस्पताल में काम करना शुरू कर दिया था। यहीं बात पति को नागवार गुजरी और पत्नी को सरेआम स्कूटी से नीचे उतारकर चाकू से गोद डाला। यह मामला सामने आया है दुर्गापुर के अंडाल के हरिपुर से। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 10.30 बजे हरिपुर में रास्ते से होकर एक युवती स्कूटी से जा रही थी। स्कूटी पर पीछे एक युवक बैठा हुआ था।

अचानक युवती ने बीच रास्ते में स्कूटी रोक दी। पीछे बैठे युवक से नीचे उतरने के लिए कहा। दोनों के बीच रास्ते पर ही झगड़ा शुरू हो गया। हालांकि शुरुआत में पति-पत्नी का आपसी मामला समझकर स्थानीय लोगों ने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि झगड़े के दौरान ही युवक ने अचानक चाकू निकाला और युवती पर हमला करना शुरू कर दिया। युवती को बचाने के लिए आसपास से लोग दौड़ पड़े। आरोप है कि युवती के खून से लथपथ होकर वहां गिर जाने के बावजूद युवक लगातार हमला करता रहा। स्थानीय लोगों ने पहले हमलावर युवक को रोका और युवती को आसनसोल जिला अस्पताल ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अंडाल थाना की पुलिस पहुंची। आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों पति-पत्नी हैं। युवती का नाम पायल गोप व आरोपी युवक का नाम पिंटू गोप है। पायल का घर स्थानीय सिदूली इलाके में बताया जाता है। वहीं पिंटू छोड़ा गांव का निवासी बताया गया। पिंटू पांडेवेश्वर में एक मिठाई की दुकान पर काम करता है। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए ही पायल ने निजी अस्पताल में काम करना शुरू किया था। बताया जाता है कि पत्नी का काम करना पिंटू को पसंद नहीं था।

पायल की मां चायना दास ने अपने बयान में बताया कि मेरी बेटी काम करें, यह दामाद को पसंद नहीं था। उन्होंने बताया कि बेटी स्कूटी से अस्पताल ही जा रही थी और उसके साथ दामाद भी था। उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि दामाद ने पहले से ही मेरी बेटी को मारने की योजना बना रखी थी। इसलिए वह अपने साथ चाकू लेकर घूम रहा था। उन्होंने अपने दामाद को कठोर सजा दिलाने की मांग की है। इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय एसीपी पिंटू साहा ने कहा, 'एक युवती को चाकू से गोद दिया गया है। पूरी घटना की जांच की जाएगी।'

Prev Article
नदिया में BLO का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद, सुसाइड नोट में चुनाव आयोग पर लगाया 'आरोप'

Articles you may like: