बर्दवान में ब्रेन स्ट्रोक से BLO की मौत, परिवार का दावा अतिरिक्त काम के दबाव से बिगड़ी थी तबीयत

परिवार का आरोप है कि काम के अत्यधिक दबाव के कारण ही वह बीमार पड़ गयी थी।

By Debdeep Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 09, 2025 19:49 IST

बर्दवान के मेमारी में SIR का एन्यूमरेशन फॉर्म बांटते समय एक BLO बीमार पड़ गई। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका BLO का नाम नमिता हांसदा (50) बताया जाता है। परिवार का आरोप है कि काम के अत्यधिक दबाव के कारण ही वह बीमार पड़ गयी थी।

मेमारी थानांतर्गत बोहार-2 ग्राम पंचायत के चौक बलराम के बंगाल पुकुर इलाके में स्थानीय आंगनवाड़ी कर्मचारी नमिता एन्यूमरेशन फॉर्म बांट रही थीं। काम के दौरान ही उनकी तबियत खराब हो गई। परिवार का दावा है कि फॉर्म बांटते समय उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ। उन्हें आनन-फानन में कालना महकमा अस्पताल ले जाया गया।

जहां शनिवार की रात को उनकी मौत हो गई। मृतका के पति माधव हांसदा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ कार्यालय का काफी दबाव था। वह हर दिन देर रात तक फॉर्म बांटती थीं। कल शाम फॉर्म बांटते समय उनकी तबीयत खराब हो गई। उनका दावा है कि काम के अतिरिक्त दबाव के कारण यह स्थिति हुई।

इस मामले पर पूर्व बर्दवान जिले की जिलाधिकारी आयशा रानी ने कहा कि पूरी घटना की जांच चल रही है। अगर कोई बीमार है और आवेदन करता है तो उसे इस काम से हटा दिया जा रहा है। ऐसा कई जगहों पर हुआ है। इस मामले में जो हुआ हम उसकी जांच कर रहे हैं।

Prev Article
21 साल के जवान बेटे का शव देखकर मां ने किया कुछ ऐसा कि स्तब्ध रह गया परिवार!
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: