बर्दवान जिले के पूर्वस्थली-2 ब्लॉक के पिला पंचायत के ललितपुर इलाके में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तालाब की सफाई के दौरान एक बोरी में हजारों आधार कार्ड बरामद हुए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी कार्ड जब्त कर पूर्वस्थली थाने ले जाया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह जलाशय की सफाई के दौरान मजदूरों को एक बोरी दिखाई दी। जब बोरी खोली गई तो उसके अंदर आधार कार्डों के कई बंडल मिले। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधिकांश कार्डों के पते हामिदपुर और आस-पास के इलाकों के हैं। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने आधार कार्ड जलाशय में कैसे पहुंचे? कई निवासियों का मानना है कि यह किसी पुराने डेटा या वितरण प्रक्रिया से जुड़ा मामला हो सकता है।
पुलिस ने बरामद किए कार्ड, जांच शुरू
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी कार्ड बरामद किए और उन्हें पूर्वस्थली थाने में सुरक्षित रखा गया। पूर्वी बर्दवान की जिलाधिकारी आयशा रानी ने बताया , “पुलिस ने आधार कार्ड जब्त कर लिए हैं। फिलहाल जांच की जा रही है कि ये कार्ड असली हैं या नकली। इस घटना का एसआईआर फॉर्म वितरण से कोई संबंध नहीं है। यह सिर्फ पहचान पत्र से जुड़ा मामला है।”
राजनीतिक हलचल तेज
घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है। भाजपा मंडल क्रमांक 3 के महासचिव देवव्रत मंडल ने कहा ,“कल से ही एसआईआर फॉर्म का वितरण शुरू हुआ है। ऐसे में आधार कार्ड की बरामदगी में कोई न कोई रहस्य जरूर है। मैं इस मामले की जानकारी पार्टी नेतृत्व को दूंगा।” वहीं तृणमूल विधायक तपन चटर्जी ने मौके पर पहुंचकर कहा , “ऐसा लगता है कि ये पुराने या डुप्लीकेट आधार कार्ड हैं। पहले 500-700 रुपये में आधार कार्ड बनवाए जाते थे। अब संभवतः किसी ने वे कार्ड फेंक दिए हों। पुलिस जांच कर रही है।”
जांच के बाद ही साफ होगी सच्चाई
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह बोरी कहां से आई और इतनी बड़ी संख्या में आधार कार्ड तालाब के किनारे कैसे पहुंचे। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और जांच के नतीजों का इंतजार करें।