बस एक क्लिक में ही मिल जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नया पोर्टल शुरू

अब मृतकों के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बार-बार अस्पताल के न तो चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही रिपोर्ट मिलने के इंतजार में घंटों बैठना पड़ेगा।

By Moumita Bhattacharya

Nov 20, 2025 10:53 IST

बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू हुआ है। अब मृतकों के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बार-बार अस्पताल के न तो चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही रिपोर्ट मिलने के इंतजार में घंटों बैठना पड़ेगा। बस एक क्लिक में ही मिल जाएगी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट। बुधवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से इस सेवा की शुरुआत की गयी। अस्पताल के अधिकारियों का मानना है कि इस पोर्टल के शुरू होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोलकाता, बैरकपुर कमिश्नरेट और बारुईपुर के बाद बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग और जिला पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह पोर्टल शुरू किया गया है। बताया जाता है कि पोस्टमार्टम का रिपोर्ट पुलिस की ओर से wbpmr.kolkatapolice.org वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए pmrv2.kolkatapolice.org साइट पर जाना होगा। यहां एक क्लिक में ही रिपोर्ट को डाउनलोड किया जा सकेगा।

मिली जानकारी के अनुसार पोर्टल के उद्घाटन के मौके पर बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. पंचानन कुंडू, एमएसवीपी डॉ. अर्पण कुमार गोस्वामी, फॉरेंसिक विभाग के प्रधान डॉ. सोमनाथ दास और अतिरिक्त पुलिस सुपर सिद्धार्थ दर्जी समेत अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. सोमनाथ दास ने कहा कि पहले मृतक के परिजनों तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंचने में काफी समय लग जाता था। लेकिन इस नए पोर्टल के शुरू होने से 7 से 10 दिनों में ही पोस्टमार्टम का रिपोर्ट मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ परिवार ही नहीं, जिला सदर से दूर विभिन्न थाना में भी पोर्टल के माध्यम से पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द ही मिल सकेगी। कोलकाता पुलिस के अधीन इस पोर्टल के साथ ही जल्द ही 'सिस्टर पोर्टल' भी शुरू कर दी जाएगी।

Prev Article
साल 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं है आजाद भारत के उम्रदराज मतदाता का नाम, क्या कहा शतायु वोटर ने?
Next Article
पत्नी का नौकरी करना नहीं था मंजूर, भीड़-भाड़ वाले इलाके में पति ने घोंपा चाकू

Articles you may like: