शिक्षक पद के अभ्यर्थियों को 10 अतिरिक्त अंक दिया जा रहा है। इसे हटाना होगा। इस मांग पर नए अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। सोमवार को इस जुलूस को केंद्र कर मौलाली इलाके में काफी हंगामा मच गया। आरोप है कि जब पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश की तो SLST-2 2025 के अभ्यर्थियों के साथ उनकी हाथापाई शुरू हो गयी। आंदलनकारियों का आरोप है कि वह शांतिपूर्ण जुलूस निकालना चाहते थे जिसमें पुलिस ने आकर बाधा पहुंचायी। इसके साथ ही प्रशासन पर आंदोलन को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया गया।
अभ्यर्थियों ने चेतावनी के लहजे में कहा कि आंदोलन किसे कहते हैं, अब हम दिखा देंगे। सोमवार को मौलाली से धर्मतल्ला तक स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) के SLST-2 2025 के नए अभ्यर्थियों ने आंदोलन का आह्वान किया। आरोप है कि जैसे ही मौलाली से जुलूस की शुरुआत हुई, पुलिस ने बाधा पहुंचाना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गत सितंबर में SSC ने शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में साल 2016 में पैनल रद्द हो जाने की वजह से 'योग्य' बेरोजगारों के साथ ही नए अभ्यर्थी भी बैठे थे।
साल 2016 में पैनल रद्द हो जाने की वजह से 'योग्य' बेरोजगारों को स्कूल सर्विस कमिशन ने 10 अतिरिक्त अंक देने की घोषणा की है। इसे लेकर ही नए अभ्यर्थियों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। उनका आरोप है, 'हमें ठगा जा रहा है।' नए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले स्कूल में पढ़ाया है, उनको 10 अतिरिक्त अंक दिए जा रहे हैं। यह गैरकानूनी है। इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। बार-बार पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद अभ्यर्थियों का जुलूस एसएन बनर्जी रोड से होकर सीधे धर्मतल्ला की ओर बढ़ता रहा।