इस सप्ताह कैसा रहेगा देश का IPO बाज़ार? जानें एक नज़र में पूरा हाल

नवंबर के अंतिम सप्ताह में नए मेनबोर्ड IPO नहीं, लेकिन तीन SME IPO होंगे खुले और तीन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 24, 2025 18:36 IST

देश का प्राइमरी मार्केट पिछले कुछ महीनों से लगातार सक्रिय रहा है। हर सप्ताह कई नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते रहे हैं। इनमें कई कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद शानदार बढ़त दर्ज की, जबकि कुछ IPO भारी चर्चा के बाद भी निवेशकों को निराश कर गए।

अब नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह की बात करें तो इस दौरान कोई नया मेनबोर्ड IPO सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं खुलेगा। हालांकि, तीन SME कंपनियों के IPO निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेंगे और तीन कंपनियों की लिस्टिंग भी इसी सप्ताह होने वाली है।

सुदीप फार्माः सुदीप फार्मा के IPO का सब्सक्रिप्शन 21 नवंबर, शुक्रवार को शुरू हुआ था और यह 25 नवंबर, मंगलवार तक चलेगा। आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने बाज़ार से कुल 895 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 नवंबर, शुक्रवार को BSE और NSE दोनों पर होगी।

SSMD एग्रो टेक इंडियाः SSMD एग्रो टेक इंडिया का IPO मंगलवार 25 नवंबर से गुरुवार 27 नवंबर तक खुला रहेगा। इस IPO के माध्यम से कंपनी लगभग 34.09 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। शेयरों का प्राइस बैंड 114 रुपये से 121 रुपये तय किया गया है।

KK सिल्क मिल्सः KK सिल्क मिल्स का IPO 26 नवंबर से 28 नवंबर तक यानी बुधवार से शुक्रवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी का लक्ष्य बाज़ार से 28.05 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्रति शेयर प्राइस बैंड 36 रुपये से 38 रुपये रखा गया है।

मदर न्यूट्री फूड्सः मदर न्यूट्री फूड्स का IPO भी इसी सप्ताह बुधवार से शुक्रवार तक खुला रहेगा। कंपनी इस ऑफर के माध्यम से 39.59 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयरों का प्राइस बैंड 111 रुपये से 117 रुपये निर्धारित किया गया है।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज़ः एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज़ की लिस्टिंग 26 नवंबर को होगी। इस कंपनी ने अपने IPO के ज़रिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

निवेशकों के लिए यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि शेयर बाज़ार और IPO में निवेश पूरी तरह जोखिम के अधीन होता है। इसलिए किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ की राय लेना और रिसर्च करना अत्यंत आवश्यक है। यह रिपोर्ट शिक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।

Prev Article
मेट्रो रेल से ऑर्डर मिलने के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट के इस स्टॉक में भारी बढ़ोतरी
Next Article
अगले वर्ष SIP शुरू करने वालों के लिए तीन मल्टी कैप म्यूचुअल फंड पर रखें विशेष नजर

Articles you may like: