घुमने के लिए किसी नई जगह की तलाश कर रहे हैं जो पास में भी हो, जंगल का शांत इलाका भी हो और पहाड़ों की खूबसूरती भी हो। तो जल्दी से बैग पैक करें और नेतरहाट के लिए अपना टिकट बुक कर लें। झारखंड राज्य सरकार ने हाल ही में नेतरहाट में जंगल सफारी (Netarhat Jungle Safari) की शुरुआत की है। इस नई पहल के शुरू होने के बाद निश्चित रूप से उम्मीद की जा रही है कि यहां पर्यटकों का आना भी अब बढ़ेगा और इससे इस शानदार और प्रकृति की गोद में बसे पर्वतीय शहर का आर्थिक विकास भी संभव हो सकेगा।
बता दें, झारखंड के लातेहार जिले में मौजूद नेतरहाट एक ऐसा हिल स्टेशन है जो घने जंगलों, झरनों और शानदार सनराइज-सनसेट व्यू प्वाएंट के लिए पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है।
सफारी की Timing
सुबह की सफारी : 5.30 से 10 बजे तक
दोपहर की सफारी : दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक
Money Control की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों सफारी के रूट में ही प्रमुख व्यूप्वाएंट, झरने और जंगल के नजारे मिलते हैं।
कितना होगा खर्च?
*300 प्रति व्यक्ति
*16-सीटर गाड़ी का किराया - ₹4100
*10-सीटर गाड़ी का किराया - ₹3000
प्रमुख आकर्षण
- कोएल व्यू प्वाएंट - दिन के समय की पहली सफारी सुबह 5.30 बजे कोएल व्यू प्वाएंट से शुरू होती है। इसमें पर्यटक नेतरहाट के दिल खुश कर देने वाले पर्वतीय नजारों का आनंद उठा सकेंगे।
- वाटरफॉल ट्रेल - अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो नेतरहाट की जंगल सफारी को बिल्कुल मिस न करें। अपर घाघरी फॉल्स, लोअर घाघरी फॉल्स, ताहिर फॉल्स आदि कुछ ऐसी जगह हैं जहां का सूर्यास्त बहुत ही ड्रामाटिक होता है।
- पलामू टाइगर रिजर्व बफर ज़ोन - जंगल सफारी पर आए और जंगली जानवरों से मुलाकात न करें, ऐसा भला हो सकता है क्या! इस जगह पर आप कई तरह के वन्य प्राणी जैसे बाघ, तेंदुआ, हिरण और पक्षियों की कई प्रजातियों को देख सकेंगे।
कैसे पहुंचे नेतरहाट?
- अगर सड़क मार्ग से जाते हैं तो रांची से लगभग 157 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। कार से पहुंचने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।
- नजदीकी एयरपोर्ट - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची
- नजदीकी रेलवे स्टेशन - रांची जंक्शन