बदल दिया गया दिल्ली के 3 मेट्रो स्टेशनों का नाम, कौन-कौन और जानिए क्या हुआ नया नाम?

दिल्ली की जिन 3 मेट्रो स्टेशनों का नाम बदला गया है, तीनों का नाम ही पीतमपुरा था।

By Moumita Bhattacharya

Nov 17, 2025 15:03 IST

दिल्लीवालों ध्यान दें! बदल दिया गया है 3 मेट्रो स्टेशनों का नाम। इस बात की घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की है। दिल्ली की जिन 3 मेट्रो स्टेशनों का नाम बदला गया है, तीनों का नाम ही पीतमपुरा था। बताया जाता है कि मेट्रो स्टेशनों का नाम बदलने का फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब अगर आपसे कोई पूछे कि उसे पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर जाना है तो उससे यह मत पूछ लेना कि कौन से वाले पीतमपुरा में!

कौन से पितमपुरा मेट्रो स्टेशन का क्या हुआ नया नाम?

  1. पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन (रेड लाइन) - मधुबन चौक
  2. निर्माणाधीन पीतमपुरा स्टेशन (QU ब्लॉक) - नॉर्थ पीतमपुरा-प्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन
  3. नॉर्थ पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन - हैदरपुर गांव मेट्रो स्टेशन

बता दें, पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन (मधुबन चौक) आरके पुरम-जानकीपुरी कॉरिडोर पर इंटरचेंज स्टेशन है, जो फेज 4 के मजेंटा लाइन को रेड लाइन से जोड़ता है। वहीं बाकी के दोनों पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन (जिनका नाम बदल चुका है) भी आरके पुरम-जानकीपुरी कॉरिडोर का ही हिस्सा हैं। संभावना जतायी जा रही है कि बाकी दोनों मेट्रो स्टेशनों का संचालन अगले साल से शुरू हो सकता है।

TOI की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार DMRC कुल 112 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछा रही है, जो फेज 4 विस्तार का हिस्सा है। इसमें 2 प्रायोरिटी कॉरिडोर भी होने वाले हैं - आरके आश्रम मार्ग से जनकपुरी वेस्ट कॉरिडोर और एयरोसिटी - तुगलकाबाद कॉरिडोर, जिसे गोल्डन लाइन भी कहा जा रहा है। बताया जाता है कि इसमें से मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा पिछले साल ही दिल्ली मेट्रो के 3 नए कॉरिडोर को अनुमोदन दिया गया था, जिनका निर्माण शुरू होने वाला है।

Prev Article
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू हुआ Countdown, इस दिन उड़ान भरेगी पहली यात्री विमान
Next Article
मुंबई मेट्रो के यात्रियों को अब मिलेगी लॉकर की सुविधा, कैसे बुक कर सकेंगे और कितना किराया? Details

Articles you may like: