तमिलनाडु: तेनकासी में बस टक्कर में 6 लोगों की मौत; 50 से अधिक घायल

By अमर्त्य लाहिड़ी, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Nov 24, 2025 14:02 IST

तेनाकासीः सोमवार को तमिलनाडु के तेनकासी ज़िले में दो यात्री बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गयी जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई को गंभीर चोटों आयी हैं जिनमें हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर शामिल हैं। दुर्घटना के समय दोनों बसों में कुल लगभग 55 लोग यात्रा कर रहे थे।

इससे पहले कर्नाटक में बिदर ज़िले के जनवाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार के अंतर्गत चम्बोल-बेनकानहल्ली सड़क पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक पांच वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतकों की पहचान मल्लीकार्जुन (35), उनकी बेटी महालक्ष्मी (5) और पवन (28) के रूप में हुई है।

Prev Article
सड़क किनारे यौन स्वास्थ्य इलाज! सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 48 लाख गंवाये

Articles you may like: