क्रिकेट मानचित्र पर मलेशिया बहुत छोटा नाम है। क्रिकेट खेलने के बावजूद उनका परिचय बहुत कम है। अब उसी देश के लिए खेलते हुए एक खिलाड़ी ने रिकॉर्ड बना दिया। 26 साल के इस खिलाड़ी का नाम बीरानदीप सिंह है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाया।
विश्व क्रिकेट में बीरानदीप सिंह एक जाना-माना नाम नहीं हैं लेकिन मलेशिया क्रिकेट में वे लोकप्रिय हैं। इस बार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तीन हजार रन और 100 विकेट पूरे किए। वे दुनिया के पहले क्रिकेटर बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में यह रिकॉर्ड बनाया।
आज यानी 25 नवंबर को मलेशिया के क्वालालंपुर में बहरीन के खिलाफ मिनी SE टूर्नामेंट के मैच में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। उस मैच से पहले उनके नाम 99 विकेट थे। मैच में उन्होंने और तीन विकेट लिए। तीन हजार रन उन्होंने पहले ही पूरे कर लिए थे। इस वर्ष के जून महीने में सिंगापुर में एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में समोआ के खिलाफ 36 रन बनाकर उन्होंने तीन हजार रन पूरे किए।
बीरानदीप के रिकॉर्ड वाले मैच में उनकी टीम जीती है। बहरीन ने पहले बल्लेबाजी की और 107 रन बनाए। मलेशिया ने उस लक्ष्य का पीछा किया और एक गेंद और चार विकेट रहते जीत गई। बीरानदीप ने 23 रन बनाए।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तीन हजार रन और 100 विकेट के क्रम में बीरानदीप के बाद जिम्बाब्वे के सिकंदर राजा हैं। उनके रन 2846 और विकेट 102 हैं। बीरानदीप को छूने के लिए उन्हें और 154 रन की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में दो हजार रन और 100 विकेट हैं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और अफगानिस्तान के मोहम्मद नवीर के पास। शाकिब ने संन्यास ले लिया है, इसलिए वह बीरानदीप को पार नहीं कर पाएंगे। वहीं मोहम्मद नवीर की उम्र 40 साल है। वह कितना लंबे समय तक खेलेंगे, यह सवाल खड़ा है।