एशिया कप खत्म होने के बाद दो महीने बीत चुके हैं। फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने के बावजूद, भारतीय टीम अभी तक उस ट्रॉफी को अपने हाथ में नहीं पा सकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के शीर्ष पर बैठे मोहसीन नक़वी ने वह ट्रॉफी अपने ऑफिस में रखी हुई है। बीसीसीआई और आईसीसी की तरफ से कड़ा संदेश देने के बावजूद नक़वी ने कोई हलचल नहीं दिखाई। एक के बाद एक बहाना बनाकर भारत की मांग को नजरंदाज कर रहे हैं लेकिन जब पाकिस्तान की जूनियर टीम के हाथों राइज़िंग स्टार्स एशिया कप की ट्रॉफी दी जा रही थी, नक़वी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी।
हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन टीम ने चैम्पियनशिप जीती। फाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान आमने-सामने आए। 20 ओवर के बाद मैच ड्रॉ हो गया। सुपर ओवर में खेल का फैसला हुआ। उस ओवर में बांग्लादेश छह रन से ज्यादा नहीं बना पाया। चार गेंदों में पाकिस्तान सात रन बना गया। इसके बाद ACC के अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान शाहीन टीम को ट्रॉफी मोहसीन नकवी ने सौंपा।
क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि लंबे समय के बाद पाकिस्तान किसी ट्रॉफी जीतने पर खुशी और नकवी के चेहरे पर यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके लिए उन्हें ट्रोल का भी सामना करना पड़ा। भारतीय वरिष्ठ टीम को एशिया कप जीतने की ट्रॉफी न देकर, अपने देश की सफलता का जश्न मना रहे हैं नकवी।
भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने के बारे में नक़वी ने क्या कहा ?
अभी तक एशिया कप ट्रॉफी के हस्तांतरण का कोई समाधान नहीं निकला है। दुबई में ACC के हेड क्वार्टर में यह ट्रॉफी मोहसीन नक़वी के पास ही है। नवंबर महीने में ICC के बोर्ड मीटिंग में BCCI की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई थी। तब नक़वी मान गए थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बार पाकिस्तान के शाहीन ने टीम के हाथों ट्रॉफी सौंप कर इस विवाद को और भड़का दिया है।