साल 2016 के पैनल की मियाद खत्म हो जाने के बाद किनकी नियुक्ति हुई थी? गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने वह सूची मांगी है। न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने आदेश दिया है कि 10 दिसंबर तक वह सूची अदालत में जमा कर देना होगा। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने वर्ष 2025 की लिखित परीक्षा का OMR भी अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसे अपलोड नहीं करने की वजह से स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है।
SSC की साल 2016 की शिक्षक नियुक्ति पैनल की मियाद खत्म हो जाने के बाद जिन शिक्षकों को 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं स्तर पर नियुक्ति पत्र दिया गया था, उन सभी शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर जारी करने का आदेश हाई कोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने दिया है। न्यायाधीश अमृता सिन्हा का मानना है कि इस वजह से अब ऐसे अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला इस मामले पर निर्भर करेगा जिनका नाम उस सूची में होगा लेकिन साल 2025 की नियुक्ति प्रक्रिया में भी उन्होंने हिस्सा लिया था।
साथ ही हाई कोर्ट ने आदेश किया है कि साल 2025 में नियुक्ति के लिए जो लिखित परीक्षा ली गयी थी उसका OMR शीट भी अपलोड करना होगा। न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने सवाल उठाया, 'क्यों आपलोगों ने अभी तक अपलोड नहीं किया है?' उन्होंने SSC से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नियुक्ति हो रही है। पहले दिन से ही पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर फिर से भ्रष्टाचार का आरोप लगेगा।