SIR की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए दिल्ली से पश्चिम बंगाल में 3 अधिकारियों को भेजेगा चुनाव आयोग

ऐसा पहली बार होने वाला है जब SIR की पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अब दिल्ली से 3 अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

By Rinika Ray Chaudhary, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 27, 2025 13:50 IST

पश्चिम बंगाल में 4 नवंबर से मतदाता सूची का स्पेशल इंटेनसिव रिविशन (SIR) की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में SIR के डिजिटाइजेशन का काम 6 करोड़ से अधिक हो चुका है। राज्य के कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 66 लाख बतायी जाती है। इसका मतलब है कि अब बहुत कम काम ही बाकी रह गया है।

इस बात की जानकारी CEO ऑफिस की तरफ से दी गयी है। SIR की पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए अब दिल्ली से 3 अधिकारियों को भेजा जा रहा है। ऐसा पहली बार होने वाला है जब केंद्रीय चुनाव आयोग इस प्रक्रिया में निगरानी के लिए दिल्ली से अधिकारियों को भेज रहा है।

दिल्ली से आएंगे कौन से 3 अधिकारी?

इससे पहले राज्य में चुनाव या मतदाता सूची से संबंधित किसी भी काम में मौका होने के बावजूद केंद्रीय चुनाव आयोग ने कभी भी अधिकारियों को नहीं भेजा था। राज्य में जिस डेप्यूटी चुनाव आयुक्त को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती थी, वहीं इस काम को करते थे। लेकिन अब चुनाव आयोग के 3 अधिकारी राज्य में SIR के कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिन 3 अधिकारियों को चुनाव आयोग दिल्ली से बंगाल में भेज रहा है उनमें शामिल हैं -

  1. चुनाव आयुक्त के मुख्य सचिव डी पी पात्र
  2. सचिव सौम्यजीत घोष
  3. अंडर सेक्रेटरी वीवर अगरवाल

जल्द खत्म हो जाएगा डिजिटाइजेशन का काम

बताया जाता है कि ये सभी राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEO) के तत्वावधान में SIR से संबंधित सभी कार्यों की निगरानी करेंगे। CEO मनोज अगरवाल ने इस बारे में बुधवार को बताया कि उसी दिन उन्हें दिल्ली से 3 अधिकारियों को भेजे जाने की सूचना मिली है।

डिजिटाइजेशन को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए CEO ने बताया, 'अभी तक 6 करोड़ से कुछ ज्यादा डिजिटाइजेशन हो चुका है लेकिन वर्ष 2002 की वोटर लिस्ट से मैच नहीं हुआ है, ऐसे लगभग 26 प्रतिशत मामले हैं। लेकिन जब तक काम पूरा नहीं होता है, तब तक निश्चित रूप से कोई जानकारी नहीं दी जा सकेगी।' उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। अब तक काफी BLO ने अपना काम पूरा कर लिया है।

अतिरिक्त BLO नियुक्ति का आश्वासन

दूसरी ओर उत्तर कोलकाता के बेलियाघाटा विधानसभा केंद्र के पार्ट नंबर 39 के BLO मृत्युंजय पात्र की मां अचानक बीमार पड़ गयी। इस वजह से वह काम नहीं कर पा रहे थे। ERO और AERO बुधवार को अस्पताल में जाकर उनकी मां का हालचाल पूछा। साथ ही मृत्युंजय को उन्होंने आश्वस्त भी किया। उन्होंने मृत्युंजय को आश्वस्त करते हुए कहा, 'चिंता न करें, आपका बाकी बचा हुआ काम अतिरिक्त BLO को नियुक्त कर पूरा करवा लिया जाएगा।'

Prev Article
चक्रवाती तूफान 'सेनयार' ने बदली दिशा : 180 डिग्री घूमकर बढ़ रहा है इंडोनेशिया की तरफ, क्या खतरा टला?
Next Article
साल 2016 के पैनल की मियाद खत्म होने के बाद किनकी हुई नियुक्ति? हाई कोर्ट ने मांगी लिस्ट

Articles you may like: