चंडीगढ़ (पंजाब) : एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को डेरा बस्सी–अम्बाला हाईवे पर हुई मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के विदेश-आधारित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों से जुड़े चार ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि अभियुक्त हाईवे के किनारे बने एक घर में छिपे हुए थे। घेराबंदी व तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। यह मुठभेड़ स्टील स्ट्रिप्स टावर्स के पास हुई। जवाबी कार्रवाई में दो अभि्युक्तों को गोली लगी।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पकड़े गए अपराधी विदेश में बैठे हैंडलरों के निर्देश पर काम कर रहे थे और ट्राईसिटी व पटियाला क्षेत्र में टारगेटेड हमलों की योजना बना रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से सात .32 बोर पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।