घर लौटते समय दर्दनाक हादसा, लॉरी के पहियों ने प्रधान शिक्षक को कुचला

बांकुड़ा के जयपुर ब्लॉक स्थित च्यांगडोबा हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत।

By अभिरुप दत्त, posted by :श्वेता सिंह

Nov 26, 2025 23:43 IST

बांकुड़ा के एक स्कूल शिक्षक की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार दोपहर स्कूल से लौटते समय यह हादसा विष्णुपुर थाने के एमआईटी मोड़ के पास हुआ। मृत शिक्षक का नाम चिन्मय कोणार (54) है। वे बांकुड़ा के जयपुर ब्लॉक स्थित च्यांगडोबा हाईस्कूल के प्रधान शिक्षक थे।

कैसे हुआ हादसा?

स्कूल सूत्रों के अनुसार, विष्णुपुर शहर के सालबागान के रहने वाले चिन्मय कोणार पहले किसी अन्य स्कूल में कार्यरत थे। 2014 में प्रधान शिक्षक का दायित्व लेकर वे जयपुर के च्यांगडोबा हाईस्कूल में काम कर रहे हैं। वे प्रतिदिन मोटरबाइक से ही स्कूल जाते थे। बुधवार को भी वे उसी तरह स्कूल गए थे। घर लौटते समय ही यह दुर्घटना घटी।

बताया जाता है कि एमआईटी मोड़ के पास एक तेज गति से आ रही लॉरी ने पीछे से उनकी मोटरबाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चिन्मय सड़क पर गिर पड़े। इसके तुरंत बाद लॉरी का पहिया उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही विष्णुपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर विष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया।

बहुत ही हंसमुख और मिलनसार शिक्षक चिन्मय कोणार विष्णुपुर कल्चरल अकादमी के सचिव भी थे। यह जिम्मेदारी उन्हें इसी वर्ष मिली थी। वे तृणमूल के माध्यमिक शिक्षा सेल के जयपुर ब्लॉक अध्यक्ष भी थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग विष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंच गए। परिजन और स्कूल के सहकर्मी भी वहीं पहुंचे। इसके अलावा, विष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष, एसडीओ प्रसंजित घोष और नगरपालिका के चेयरमैन गौतम गोस्वामी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है। लॉरी के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Prev Article
छत्तीसगढ़ में भयावह सड़क दुर्घटना, पश्चिम मिदनापुर के 3 प्रवासी मजदूरों की मौत, 1 घायल

Articles you may like: