राज्य पुलिस में बड़ा बदलाव, कुल 175 अधिकारियों का किया गया तबादला

इस तबादले के बारे में 26 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में ही बताया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया था कि बेहतर सेवा के लिए ही यह फैसला लिया गया है।

By Abhirup Datta, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 27, 2025 15:42 IST

राज्य पुलिस में किया गया है बड़ा बदलाव। 175 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य भर के कई इंस्पेक्टर को ट्रांसफर करके दूसरी जगहों पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस तबादले के बारे में 26 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में ही बताया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया था कि बेहतर सेवा के लिए ही यह फैसला लिया गया है। साथ ही कहा गया है कि जल्द ही इस तबादले को लागू भी किया जाएगा।

राज्य भर में इंस्पेक्टर पद पर जितने भी तबादले किए गए हैं, उनमें से 9 बीरभूम में कार्यरत हैं। जिन इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है उनमें बोलपुर के आईसी लिटन हल्दार भी शामिल है। इसके अलावा रामपुरहाट के आईसी सुकमल घोष का भी तबादला किया गया है।

कौन-कौन इस सूची में शामिल?

  1. समित मंडल, इंस्पेक्टर MPB बीरभूम
  2. तपाई विश्वास, इंस्पेक्टर रामपुरहाट ट्रैफिक गार्ड (सैंथिया थाना के इनचार्ज की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी थी)
  3. सौम्य दत्त, आईसी साइबर क्राइम
  4. चयन घोष, सीआई चंद्रपुर (हाल ही में सिउड़ी थाना के आईसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाली थी)
  5. दीनेश कुमार मंडल, सीआई बोलपुर
  6. लिटन हल्दार, आईसी बोलपुर (अनुव्रत मंडल के वाइरल ऑडियो कांड में इनका नाम शामिल था)
  7. संचयन बंद्योपाध्याय, आईसी सिउड़ी (हाल ही में सिउड़ी थाना के आईसी के पद से हटाकर अतिरिक्त पुलिस सुपर के अधीन लाया गया था)
  8. सुकमल घोष, आईसी रामपुरहाट (हाल ही में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म और हत्या की घटना घटी थी)
  9. एसके एमडी अली, इंस्पेक्टर DEB बीरभूम (नलहाटी थाना के इंचार्ज की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालते थे)

इसके साथ ही पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर टाउन थाना, केशियाड़ी थाना, मोहनपुर थाना, गोवालतोड़ थाना और जिला साइबर क्राइम थाना के आईसी का स्थानांतरण भी किया गया है। इस साल मार्च में एक विशेष कारण से राज्य पुलिस की ओर से खड़गपुर टाउन थाना के आईसी राजीव पाल को 'क्लोज' किया गया था।

पिछले 8 महीनों से खड़गपुर टाउन थाना की जिम्मेदारी कार्यवाहक आईसी ही संभाल रहे थे। अब यहां आईसी के पद पर पार्थसारथी पाल आ रहे हैं। साल 2023 से वह जयनगर थाना के आईसी के पद पर थे। उससे पहले यानी मई 2023 तक मिदनापुर के कोतवाली थाना के आईसी के पद पर पार्थसारथी पाल थे। अब वह बगल के शहर खड़गपुर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Prev Article
साल 2016 के पैनल की मियाद खत्म होने के बाद किनकी हुई नियुक्ति? हाई कोर्ट ने मांगी लिस्ट
Next Article
SSC ने जारी की 'अयोग्य' अभ्यर्थियों की सम्पूर्ण सूची

Articles you may like: