Swiggy की 10-मिनट डिलीवरी ‘Bolt’ बना गेम चेंजर, कुल ऑर्डर्स में 10% योगदान

Bolt सर्विस से Swiggy के ऑर्डर्स में उछाल, 10 मिनट डिलीवरी मॉडल बना मजबूत पिलर।

By श्वेता सिंह

Nov 27, 2025 18:19 IST

समाचार एई समय। ऑन-डिमांड सुविधा देने वाली कंपनी Swiggy ने कहा है कि उसकी 10 मिनट में तैयार-से-खाने वाली फूड डिलीवरी सेवा ‘Bolt’ आने वाले समय में भी कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती रहेगी। यह सेवा अब कंपनी के कुल ऑर्डर्स में 10% का योगदान दे रही है और देशभर के 700 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। Swiggy Food Marketplace के CEO रोहित कपूर ने बताया कि Bolt प्लेटफॉर्म की ग्रोथ को मजबूती दे रहा है, हालांकि यह कंपनी का एकमात्र चैनल नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि ग्राहकों में “किसी खास समय पर वही भोजन पाने” की तेजी से बढ़ती मांग और रेस्तरां द्वारा ऐसे आइटम तैयार करना, क्विक फूड डिलीवरी सर्विसेज की लोकप्रियता बढ़ा रहा है।

प्रॉफिटेबल है Bolt, नहीं होगा कैश बर्न

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि Bolt की ग्रोथ से कंपनी के खर्च बढ़ेंगे क्या, कपूर ने साफ कहा कि इसका कंपनी की अर्थव्यवस्था पर कोई नकारात्मक असर नहीं है। उन्होंने कहा,“हर ऑर्डर प्रॉफिटेबल है। यह न केवल फ्रीक्वेंसी बढ़ाता है बल्कि uptake भी अच्छा है। कैश बर्न जैसी कोई चिंता नहीं।”

कुल प्लेटफॉर्म ग्रोथ पर उन्होंने बताया कि Swiggy GOV (Gross Order Value) में 18–20% सालाना ग्रोथ का लक्ष्य बनाए रखेगा।

नए लेबर कोड पर Swiggy की तैयारी

हाल ही में सरकार द्वारा घोषित नए लेबर कोड के प्रभाव पर कपूर ने कहा कि कंपनी इसे ध्यान से अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा, “जब समय आएगा, हम पूरी तरह तैयार होंगे। बड़े स्तर पर चलने वाले बिज़नेस के लिए स्पष्ट व ठोस कानून होना ज्यादा महत्वपूर्ण है।”

विशेषज्ञों के इस अनुमान पर कि नए कोड से कंपनियों के खर्च बढ़ सकते हैं, कपूर ने कहा कि दीर्घकाल में स्पष्ट नीति होना उद्योग के लिए बेहतर साबित होगी।

Prev Article
नये दूरसंचार साइबर सुरक्षा नियम लागू, DoT ने स्थिति स्पष्ट की
Next Article
गूगल के बाद भारत में एआई डाटा सेंटर बनाएगी रिलायंस की यह कंपनी, खर्च होंगे 98,000 करोड़ रुपये

Articles you may like: