समाचार एई समय। आगामी 15 दिसंबर को 134वां डाक अदालत लगेगा। पश्चिम बंगाल सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल इस अदालत के चेयरमैन के रूप में उपस्थित रहेंगे। ‘संपर्क भवन’ में दोपहर 1 बजे से इस डाक अदालत का काम शुरू होगा। गूगल मीट पर ऑनलाइन इस अदालत में भाग लिया जा सकेगा, ऐसा डाक विभाग की तरफ से बताया गया है।
डाक सेवा को लेकर की गई शिकायतों का समाधान इस अदालत में प्राप्त किया जा सकेगा। शिकायत का रेफरेंस नंबर, पहले डाक विभाग के विभिन्न दफ्तरों से प्राप्त पत्र और उनकी तारीखें तथा शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर जमा करना होगा।
एस. सी. दास, एडीपीएस (सीएस), चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, पश्चिम बंगाल सर्किल, P-36 चित्तरंजन एवेन्यू, कोलकाता – 700012 इस पते पर शिकायत भेजनी होगी। 3 दिसंबर से पहले शिकायत इस पते पर पहुंचनी चाहिए।
इसके अलावा cpmg_wb@indiapost.gov.in या adpgcowb@gmail.com, इन दोनों ई-मेल आईडी पर भी शिकायत भेजी जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने या किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता होने पर 033-22120250 / 22120612 नंबर पर संपर्क करना होगा।