गूगल के बाद भारत में एआई डाटा सेंटर बनाएगी रिलायंस की यह कंपनी, खर्च होंगे 98,000 करोड़ रुपये

रिलायंस के स्वामित्व वाली यह संयुक्त उद्यम आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस डाटा सेंटर स्थापित करेगी।

By अंशुमान गोस्वामी, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 27, 2025 19:58 IST

गूगल के बाद भारत में एआई डाटा सेंटर बनाएगी डिजिटल कननेक्सियन। रिलायंस के स्वामित्व वाली यह संयुक्त उद्यम आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा सेंटर तैयार करेगी। इस परियोजना के लिए अगले पांच वर्षों में 1,100 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे, जो भारतीय मुद्रा में 98,149 करोड़ रुपये है।

400 एकड़ जमीन पर बनेगा 1 गीगावाट का एआई डाटा सेंटर

विशाखापत्तनम में डाटा सेंटर बनाने के उद्देश्य से आंध्रप्रदेश इकोनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू पर डिजिटल कननेक्सियन ने हस्ताक्षर किए हैं। इस संबंध में कंपनी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आंध्रप्रदेश की 400 एकड़ जमीन पर एआई डाटा सेंटर बनाया जाएगा।

यह 1 गीगावाट का डाटा सेंटर अगले 5 वर्षों में तैयार होगा। भविष्य में एंटरप्राइज स्तर पर ‘फ्यूचर रेडी’ एआई सेवाएं देने के लिए ही यह डाटा सेंटर बनाया जा रहा है। सरल शब्दों में, इस निवेश से देश का डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होगा।

गूगल भी कर चुका है एआई डाटा सेंटर की घोषणा

इससे पहले आंध्रप्रदेश में एआई डाटा सेंटर बनाने की घोषणा अमेरिका की टेक कंपनी गूगल ने की थी। 1,500 करोड़ रुपये खर्च कर गूगल विशाखापत्तनम में डाटा सेंटर बनाएगा। वहां डाटा सेंटर के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब भी बनाया जाएगा।

रिलायंस के स्वामित्व वाली यह कंपनी भी इसी तरह का निवेश करेगी। इसके चलते एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में एआई इंजीनियरिंग, उन्नत डाटा प्रोसेसिंग और वैश्विक डिजिटल अवसंरचना के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भारत को स्थापित करने में मदद मिलेगी।

तीन कंपनियों के संयुक्त उद्यम से बनी है डिजिटल कननेक्सियन

डिजिटल कननेक्सियन को तीन कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है-रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रुकफील्ड और डिजिटल रियल्टी का संयुक्त उद्यम है यह कंपनी। मुख्य रूप से एआई से संबंधित डिजिटल अवसंरचना का विकास यही कंपनी करेगी।

इसका कैंपस पहले से ही चेन्नई में मौजूद है और वहां डाटा सेंटर भी सक्रिय है। मुंबई में भी नया ऑफिस बनाया जा रहा है।

Prev Article
डाक विभाग की बड़ी पहल: 134वां डाक अदालत में सुने जाएंगे लंबित मामले

Articles you may like: