🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

हावड़ा-कोलकाता स्टेशन से कई ट्रेनों का समय परिवर्तित, रूट डायवर्ट

हावड़ा और कोलकाता स्टेशनों से कई ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है। इन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है।

By Sayani Jowardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 29, 2025 13:36 IST

बिहार में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के बाद हावड़ा और कोलकाता स्टेशनों से कई ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है। इन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है। इसके अलावा एक ट्रेन को रद्द भी कर दिया गया है।

आज जिन ट्रेनों का समय हुआ परिवर्तित :

  1. 12023 अप हावड़ा-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस। यह ट्रेन 29 दिसंबर की दोपहर 2:05 बजे खुलने वाली थी जो अब रात 8:00 बजे रवाना होगी।
  2. 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस रात 9:45 बजे खुलने वाली थी लेकिन अब यह ट्रेन रात 1:00 बजे रवाना होगी।

रद्द की गई ट्रेनें

63157/63158 जसीडीह-वैद्यनाथ धाम-जसीडिह MEMU को आज रद्द कर दिया गया है।

रूट डायवर्ट होकर चलेंगी जो ट्रेनें

13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस आज आसनसोल-प्रधान खूंटा-धनबाद-गया-क्यूल होकर जाएगी। यह ट्रेन धनबाद और गया में रुकेगी।

गौरतलब है कि शनिवार की देर रात स्टेशन के पास सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा हावड़ा-पटना-दिल्ली मेन लाइन पर शिमुलतला स्टेशन के पास हुआ। शेड्यूल में इस बदलाव का कारण यह हादसा बताया जा रहा है।

Prev Article
कड़ाके की ठंड बढ़ते ही कोलकाता में बढ़ी प्रदूषण की मात्रा, AQI पहुंचा 300 के पास
Next Article
कोलकाता के गेस्ट हाउस में चाकू घोंपकर प्रेमिका की हत्या की कोशिश, प्रेमी गिरफ्तार, जांच शुरू

Articles you may like: