बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हिंदू युवती की जन्मदिन पार्टी के दौरान बड़ा हंगामा हुआ। आरोप है कि बजरंग दल के कुछ सदस्यों ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए पार्टी में घुसकर दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई की। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने हमलावरों की बजाय पीड़ित दोनों मुस्लिम युवकों पर ही ‘शांति भंग’ करने का आरोप लगाकर जुर्माना लगा दिया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
क्या हुआ था?
शनिवार को बरेली के प्रेम नगर इलाके के एक कैफे में बीएससी नर्सिंग की 20 साल की छात्रा ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। उसने कुल 9 दोस्तों को बुलाया था—5 लड़कियां और 4 लड़के। इन्हीं मेहमानों में दो मुस्लिम युवक भी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार पार्टी के दौरान बजरंग दल के करीब 12 सदस्य जबरन कैफे में घुस आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (जिसकी पुष्टि ‘एई समय’ ने नहीं की है) में देखा जा सकता है कि वे पार्टी के अंदर मौजूद एक युवक को थप्पड़ मारते हैं और दूसरे युवक को घसीटकर बेरहमी से पीटते हैं। जब एक युवती उन्हें रोकने की कोशिश करती है तो उस पर भी हमला किया जाता है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित दोनों मुस्लिम युवकों और कैफे के एक कर्मचारी पर ही शांति भंग का आरोप लगाकर जुर्माना कर दिया। बाद में जब सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ने लगा, तब प्रेम नगर थाने की पुलिस ने बजरंग दल से जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
पीड़िता का बयान
जन्मदिन मना रही नर्सिंग छात्रा ने कहा कि वे लोग ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। मेरे दो दोस्तों को परेशान किया और मारा-पीटा। एक दोस्त की हड्डी तक टूट गई।
पुलिस का बयान
बरेली के एसपी मानस पारिक ने कहा कि यह पूछा गया है कि अभियुक्तों के खिलाफ पहले कार्रवाई क्यों नहीं हुई। थाने के प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त मौके से फरार हो गया था। जांच जारी है, दोषियों को सजा दी जाएगी।