🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कड़ाके की ठंड बढ़ते ही कोलकाता में बढ़ी प्रदूषण की मात्रा, AQI पहुंचा 300 के पास

वैज्ञानिकों ने आशंका जतायी है कि इसके प्रभाव से ही सर्दी जितनी बढ़ती है प्रदूषण की मात्रा भी उतनी ही बढ़ने की संभावना है।

By Ayantika Saha, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 29, 2025 12:33 IST

कोलकाता व आसपास के इलाकों में सर्दी का प्रभाव बढ़ने के साथ ही प्रदूषण की मात्रा भी तेजी से बढ़ रही है। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण परिषद से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोलकाता में हवा की गुणवत्ता (AQI) 300 के पास पहुंच गयी जिसके 'खराब' (Poor) माना जाता है। अलीपुर से सॉल्टलेक तक कोलकाता के कई इलाकों में वायु प्रदूषण केंद्र की रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है।

पर्यावरणविदों के मुताबिक सर्दी के मौसम में भूमि के पास की हवा ठंडी होकर भारी हो जाती है। इस वजह से कारखाना, गाड़ियों के धुएं से लेकर जहरीले कण तक हवा में ऊपर नहीं उठ पाते हैं। भूमि के पास एक मोटी परत में ये हवा में ही रुके रहते हैं। विज्ञान की भाषा में इसे 'इनवर्शन' कहा जाता है। वैज्ञानिकों ने आशंका जतायी है कि इसके प्रभाव से ही सर्दी जितनी बढ़ती है प्रदूषण की मात्रा भी उतनी ही बढ़ने की संभावना है।

पिछले 1 सप्ताह से सॉल्टलेक इलाके में हवा की गुणवत्ता नियंत्रित तो लेकिन रविवार को यह अचानक खराब हो गयी। वहीं दिसंबर के अधिकांश समय में जहां विक्टोरिया मेमोरियल इलाके की हवा काफी प्रदूषित रहती है, वहां प्रदूषण की मात्रा में थोड़ी कमी आयी है।

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक विक्टोरिया परिसर में प्रदूषण की मुख्य वजह मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की वजह से उड़ने वाली धूल है। हालांकि बोर्ड की ओर से सेना और मेट्रो रेल प्रबंधन को चेताने के बाद हालात में कुछ सुधार आया है। इसके अलावा कोलकाता के दूसरे हिस्सों - फोर्ट विलियम और जादवपुर में भी हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। बालीगंज इलाके में भी हवा की गुणवत्ता चिंता बढ़ा रही है। अच्छी खबर यह है कि दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर में प्रदूषण की मात्रा काफी कम हो गयी है।

Prev Article
साल के आखिरी रविवार चिड़ियाघर में पहुंचे 71,000 लोग, किसके सिर सजेगा नए साल के फेस्टिव सीज़न का ताज?
Next Article
कोलकाता के गेस्ट हाउस में चाकू घोंपकर प्रेमिका की हत्या की कोशिश, प्रेमी गिरफ्तार, जांच शुरू

Articles you may like: