रांची: झारखंड में एक जंगली हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम गौरांग महतो (50) है। यह दुर्घटना झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू ब्लॉक अंतर्गत लेटेमदा पंचायत क्षेत्र में हुई। रविवार की इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। साथ ही ग्रामीण वन विभाग की भूमिका को लेकर गहरा आक्रोश जता रहे हैं।
क्या हुआ था?
गौरांग महतो इलाके में ‘बुका महतो’ के नाम से जाने जाते थे। ग्रामीणों के अनुसार रविवार तड़के उन्होंने किसी आवाज को सुना। उन्हें लगा कि घर के बाहर बंधी गायें बेचैन हो रही हैं लेकिन जैसे ही वे बाहर निकले, उन्हें एक जंगली हाथी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार वह हाथी से बच नहीं सके। हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चांडिल के रेंजर राणा प्रताप महतो और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
चांडिल रेंजर राणा प्रताप महतो ने बताया कि मृतक के परिवार को तुरंत 50 हजार रुपये की प्रारंभिक सहायता दी गई है। सभी दस्तावेज़ और सरकारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद शेष 3.5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया है। जंगली जानवरों से बचाव के लिए ग्रामीणों को टॉर्च और पटाखे दिए गए हैं। साथ ही उन्हें रात के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।