राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव से पहले अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोलकाता आने वाले हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले अमित शाह की कोलकाता यात्रा को बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें, इससे पहले पिछली 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी पश्चिम बंगाल में आ चुके हैं।
कब आएंगे अमित शाह?
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह कल यानी 29 दिसंबर की शाम को कोलकाता आएंगे। वह 3 दिनों के दौरे पर कोलकाता आने वाले हैं। शाह 31 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में रहने वाले हैं। कोलकाता पहुंचने के साथ ही अमित शाह की बैठकों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को ही वह प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और आंतरिक तैयारियों पर ही केंद्रीत होगी।
साथ ही चुनाव का रोडमैप भी इसी बैठक में बनाया जाएगा। 30 दिसंबर को अमित शाह सुबह से ही पार्टी के कोर ग्रुप व नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। संभावना जतायी जा रही है कि इस दिन वह मीडिया को संबोधित भी कर सकते हैं। यात्रा के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को अमित शाह कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। संभावना जतायी जा रही है कि वह इस दिन कोलकाता के कुछ ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा कर सकते हैं।