🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

‘लोगों की प्लेटों की भी रखवाली...’, बीजेपी को ‘खाद्य फासीवादी’ कहते हुए तृणमूल का प्रहार

कौन क्या खाएगा, क्या पहनेगा, यह व्यक्ति का निजी मामला है लेकिन आरोप है कि बीजेपी इसे भी तय करना चाहती है। मछली-मांस खाने पर उनकी तीव्र आपत्ति है, ये जगजाहिर भी है।

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: लखन भारती

Dec 28, 2025 13:57 IST

ब्रिगेड में भागवत गीता पाठ के कार्यक्रम में चिकन पैटीस विक्रेता को पीटने की घटना की तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तीव्र निंदा की है। शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में गीता के श्लोक उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि सत्ता में आए बिना भी वे चिकन पैटीस विक्रेता को पीट सकते हैं, तो सत्ता में आने पर कितनी मनमानी और अत्याचार करेंगे ?’ उसी वीडियो को पोस्ट करते हुए X हैंडल पर तृणमूल ने बीजेपी पर ‘खाद्य फासीवादी’ कहकर हमला किया। उन्होंने लिखा, ‘लोगों की थाली की रक्षा करना अब इस पार्टी का एकमात्र काम बन गया है।’

चिकन पैटीस विक्रेता के बगल में खड़े होकर तृणमूल ने लिखा, 'एक गरीब चिकन पैटीस विक्रेता का अपमान और मारपीट केवल इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने बीजेपी के खाद्य फासीवाद की उपेक्षा करने का साहस दिखाया। पार्टी की राजनीति अब लोगों की थाली की निगरानी तक आ गई है।'

बीजेपी के खिलाफ धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप बहुत पुराना है। उसी संदर्भ में तृणमूल ने लिखा, 'सत्ता के नशे में उन्होंने धर्म को व्यापार और नफरत को चुनावी रणनीति बना दिया है। वे बंगाल के इतिहास और संस्कृति को कुछ भी नहीं समझते। केवल डर दिखाकर और विभाजन पैदा करके बंगाल पर कब्जा करना चाहते हैं।'

इसके बाद ही तृणमूल ने भाजपा को चेतावनी दी। लिखा, 'बंगाल सह-अस्तित्व की जमीन है। जबरदस्ती की नहीं। यहाँ धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता है। कुछ भी जबरदस्ती थोपने की कोशिश नहीं की जाती और इसी बंगाल से ही भाजपा नफरत करती है। यह उनकी बंगाल विरोधी जमींदारी जैसी मानसिकता है।' इसके बाद ही स्पष्ट भाषा में तृणमूल ने लिखा, 'यह बंगाल है, बंगाल प्रतिरोध करना जानता है।'

उल्लेखनीय है, दिसंबर की शुरुआत में ब्रिगेड में गीता पाठ का आयोजन विभिन्न हिंदुत्ववादी संगठनों ने किया था। कार्यक्रम में श्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस उपस्थित थे। वहां पश्चिम बंगाल भाजपा के शीर्ष नेता भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान वहां एक चिकन पैटीस विक्रेता शेख रियाजुल को मारपीटा गया था। विक्रेता ने मैदान थाने में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।

शनिवार पत्रकार सम्मेलन में अभिषेक बनर्जी ने घटना की तीव्र आलोचना की। भाजपा पर तीखे हमले करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘ये लोग कभी गीता नहीं पढ़े हैं। अगर पढ़ते तो ऐसा काम नहीं कर करते।’ गीता के पांचवें अध्याय की 18वीं श्लोक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘विक्रेता को पीटने वाले आरोपियों को माला पहनाकर स्वागत किया, यही है भाजपा की हिंदुत्व।’

Prev Article
29 को न्यूटाउन में दुर्गांगन का शिलान्यास करेंगी ममता बनर्जी, पर्यटन को बढ़ावा देने का लक्ष्य
Next Article
पत्रकार-लेखक ज्योतिर्मय दत्त का निधन

Articles you may like: