🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बंगाल में शनिवार से SIR की सुनवाई शुरू, कितना मुस्तैद है चुनाव आयोग?

राज्य के 292 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार सुबह से सुनवाई शुरू हो रही है।

By शुभ्रजीत चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 26, 2025 23:49 IST

कोलकाताः राज्य में शनिवार, 27 दिसंबर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत सुनवाई प्रक्रिया शुरू हो रही है। शुक्रवार तक राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर (143) और फलता (144) विधानसभा क्षेत्रों में कम संख्या में मतदाताओं को सुनवाई के लिए नोटिस जारी किए गए थे। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सुनवाई शुक्रवार को ही पूरी कर ली गई है, ऐसा CEO कार्यालय के सूत्रों ने बताया।

शनिवार सुबह से राज्य के 292 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ सुनवाई प्रक्रिया शुरू होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 स्थानों पर सुनवाई की व्यवस्था की गई है। सुनवाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

सुनवाई टेबल पर संबंधित मतदाता के अलावा केवल निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (AERO), बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), BLO सुपरवाइज़र और माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को सुनवाई कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार, सुनवाई प्रक्रिया के दौरान किसी भी केंद्र पर CCTV कैमरा नहीं लगाया जाएगा। प्रत्येक सुनवाई केंद्र पर एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें उपस्थित ERO, AERO और माइक्रो ऑब्जर्वर अपने हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद इस पूरी जानकारी को चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा।

इससे पहले, बीते बुधवार को नजरुल मंच में सुबह से दो चरणों में लगभग 4600 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया था। CEO कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 750 केंद्रीय सरकारी कर्मचारी या सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSU) के कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित रहे।

इन सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस भेजा गया है और उन्हें 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। आयोग के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि तय समय के भीतर जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Prev Article
भारतीय भाषा परिषद में 31वां सात दिवसीय हिंदी मेला शुरू, युवाओं ने किया नाट्य प्रतिभा का प्रदर्शन
Next Article
‘ममता के दूत’ बनकर घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता, अभिषेक ने ‘भद्र व्यवहार’ करने पर दिया जोर

Articles you may like: