इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2026 का रोमांच चरम पर है। दिल्ली के लिए 26 दिसंबर को ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली। रोहित शर्मा जहां मुंबई के लिए आज खाता नहीं खोल पाए, वहीं विराट कोहली ने दिल्ली के लिए 77 जबकि पंत ने 70 रनों की जरूरी पारी खेलकर फैंस का दिन बना दिया।
इन दिनों भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की धूम है। नए सीजन का आगाज 24 दिसंबर से हुआ है। पहले दिन रोहित शर्मा ने 155 जबकि विराट कोहली ने 131 रनों की पारियां खेलकर महफिल लूटी थी, जबकि ऋषभ पंत सिर्फ 5 रन बनाकर फ्लॉप हुए थे, लेकिन 26 दिसंबर यानी आज खेले जा रहे दूसरे मैच में पंत ने बड़ा कमाल कर दिया है। उन्होंने दिल्ली के लिए कप्तानी पारी खेली और 10 चौके-छक्कों की मदद से 70 रन ठोक डाले। उनकी यह पारी मुश्किल वक्त में आई, इसलिए खास है। दिल्ली अपना दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रही है।
इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। दिल्ली के लिए विराट कोहली और प्रियांश आर्य ओपनिंग करने आए थे। पहला विकेट 2 रनों के स्कोर पर गिरा। प्रियांश सिर्फ 1 रन बना सके, जबकि विराट कोहली ने 77 रनों की अहम पारी खेली। दिल्ली के 98 रनों पर 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद क्रीज पर उतरे पंत ने टीम को संभाला और कप्तानी पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन शतक से चूक गए।
पंत ने 8 चौके और 2 छक्के कूटे
ऋषभ पंत ने कुल 79 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वह शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन गुजरात टीम के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। पंत के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन ही बना सकी। अब अगर गुजरात को यह मैच जीतना है तो उसे निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के साथ 355 रन बनाने होंगे।