देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुश्यंत गौतम ने उनके खिलाफ कथित तौर पर फैलाए जा रहे फर्जी ऑडियो अभियान को लेकर उत्तराखंड के गृह सचिव को शिकायत पत्र भेजा है।
25 दिसंबर को लिखे पत्र में दुश्यंत गौतम ने कहा कि वह लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और देशभर में उनकी सार्वजनिक पहचान है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आरोप लगाया कि आपराधिक मंशा से कुछ लोगों ने साजिश के तहत एक फर्जी और मनगढ़ंत ऑडियो तैयार किया, जिसे सोशल मीडिया के जरिए फैलाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने इसे उनकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने की सुनियोजित साजिश बताया। साथ ही उन्होंने उन मीडिया संस्थानों, सोशल मीडिया पेजों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सूची भी शिकायत के साथ संलग्न की है, जो कथित रूप से इस फर्जी सामग्री को प्रसारित कर रहे हैं।
इस बीच गुरुवार को हरिद्वार के बहादराबाद थाना में पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौड़ और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक ऑडियो और वीडियो क्लिप साझा कर BJP नेता दुश्यंत गौतम की छवि खराब करने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार यह शिकायत धर्मेंद्र नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई, जो शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा से जुड़े हैं। शिकायत में कहा गया कि इन क्लिप्स को 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड से जोड़कर फैलाया गया। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। तथ्यों और सबूतों की पुष्टि के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में ऋषिकेश स्थित वनंतरा रिसॉर्ट की 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की हत्या की गई थी। इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों को मई 2025 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
यह विवाद उस दावे के बाद और बढ़ गया, जिसमें उर्मिला सनावर ने खुद को सुरेश राठौड़ की दूसरी पत्नी बताया। उत्तराखंड में बहुविवाह प्रतिबंध के चलते राठौड़ को BJP से निष्कासित कर दिया गया था, हालांकि राठौड़ ने इन आरोपों को फिल्म शूट से जुड़ा मामला बताते हुए खारिज किया है।