इंदौर: फिल्म ‘बंटी और बबली’ से प्रेरणा लेकर 16 लाख रुपये के गहनों की चोरी करने का आरोप एक युवती समेत दो लोगों पर लगा है। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक की उम्र 18 साल है और वह ग्राफिक डिजाइनर है। उसका दावा है कि एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के कारण उसकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। उसकी गर्लफ्रेंड NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी। गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार किया गया।
इंदौर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ देखकर चोरी करने का विचार किया था। 22 दिसंबर की रात इंदौर के राउ थाना क्षेत्र की एक दुकान से सोना, चांदी और हीरे के गहने चोरी किए गए थे। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई। जांच में पता चला कि एक युवक और उसकी एक साथी ने इस वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाद दोनों भोपाल भाग गए थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। डीसीपी ने यह भी बताया कि चोरी किया गया पूरा गहना के पास से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। हालांकि उन्होंने बताया कि युवक एक ग्राफिक डिजाइनर है और उसकी गर्लफ्रेंड NEET की तैयारी कर रही है। दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। गिरफ्तार युवक एक बेहद सामान्य परिवार से है। वह एक आईटी कंपनी में पार्ट-टाइम नौकरी करता था लेकिन कंपनी में एआई तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के कारण उसकी नौकरी चली गई, जिससे वह आर्थिक संकट में पड़ गया। इसी परेशानी से बाहर निकलने के लिए उसने चोरी की साजिश रची। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे क्रिसमस के बाद गहने बेचने की योजना बना रहे थे।