चेन्नई: चलती ट्रेन में कॉलेज की एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में कोयंबटूर पुलिस के एक कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना शुक्रवार सुबह चेन्नई–कोयंबटूर ट्रेन में हुई। आरोपी कांस्टेबल को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती कानून की छात्रा है। वह उस दिन चेन्नई–कोयंबटूर लोकल ट्रेन में सफर कर रही थी। उसी ट्रेन में कोयंबटूर सिटी पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी मौजूद था। छात्रा का आरोप है कि भीड़ का फायदा उठाकर कांस्टेबल उसे बार-बार छू रहा था। उसने अपने कैमरे में पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और बाद में उसे आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को भेज दिया। इसके बाद रेलवे पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। ट्रेन के काटपाड़ी जंक्शन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। कोयंबटूर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि काटपाड़ी रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्त कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
नए साल की शुरुआत में ही तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस घटना को लेकर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने सत्तारूढ़ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन पर हमला तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर निशाना साधते हुए एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन ने कहा कि पुलिस ही खुलेआम महिलाओं से छेड़छाड़ करेगी तो राज्य में महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
उल्लेखनीय है कि सीट बंटवारे को लेकर एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच पहले ही बातचीत शुरू हो चुकी है। तमिलनाडु चुनावों के लिए बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल चेन्नई पहुंचे हैं। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ गठबंधन भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा में जुट गया है।