साल खत्म हो रहा है, जमकर ठंड पड़ रही है और दिन क्रिसमस का है। ऐसे में भला कोई घर में कैद कैसे रह सकता है! क्रिसमस के दिन कोलकाता के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि क्रिसमस वाले दिन यानी 25 दिसंबर को सरकारी ऑफिसों में तो छुट्टियां थी लेकिन विभिन्न निजी कंपनियों के ऑफिस खुले हुए थे। इसके बावजूद घूमने-फिरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी।
कोलकाता के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए लोगों में स्थानीय निवासियों के अलावा बड़ी संख्या में उपनगरीय क्षेत्रों से भी आने वाले लोग शामिल रहे। ऐसे ही उपनगरीय इलाके सोदपुर से कोलकाता के इको पार्क (Eco Park) आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ यहां आया है। उक्त व्यक्ति का कहना है कि वह हर साल क्रिसमस वाले दिन इको पार्क आता है और इस साल भी उसे यहां आना बहुत अच्छा लगा।
क्रिसमस पर कहां कितने लोगों की भीड़ उमड़ी?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस की भीड़ के मामले में इस साल न्यू टाउन के इको पार्क ने सबको पीछे छोड़ दिया है। बताया जाता है कि गुरुवार को 51,596 लोग इको पार्क में घूमने आए। इसके बाद अलीपुर चिड़ियाघर का नंबर है जहां 44,654 लोग घूमने गए। इको पार्क के अधिकारियों का दावा है कि अगर क्रिसमस गुरुवार की जगह रविवार को होता तो भीड़ और भी बढ़ जाती। क्योंकि उस दिन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी होने के बावजूद कई निजी कंपनियों के ऑफिस खुले थे।
28 दिसंबर को रविवार है। इको पार्क के अधिकारियों को उम्मीद है कि उस दिन यहां घूमने आने वाले लोगों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो सकती है। इको पार्क की इको डुओ साइकिल, ट्राइसाइकिल, टॉय ट्रेन और पैडल बोट पर सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी।
सुबह से ही सॉल्टलेक के एक्वाटिका वॉटर पार्क और निको पार्क में भी लोगों की काफी भीड़ थी। इन जानी-पहचानी जगहों के अलावा कुछ साल पहले ही बना अलीपुर करेक्शनल फैसिलिटी का म्यूजियम भी लोगों की पसंदीदा जगहों की सूची में शामिल हो गया है। बताया जाता है कि क्रिसमस वाले दिन अलीपुर के म्यूजियम, न्यू टाउन के एयरक्राफ्ट म्यूजियम और मदर वैक्स म्यूजियम में भी बहुत लोग घूमने आए।
क्यों चिड़ियाघर में कम हुई भीड़?
आम तौर पर हर साल क्रिसमस के दिन चिड़ियाघर में घूमने आने वाले लोगों की संख्या 60,000 के पार पहुंच जाती है। पिछले साल 69,000 से ज्यादा लोग क्रिसमस वाले दिन चिड़ियाघर घूमने आए थे। इस साल यहां घूमने आने वाले लोगों की संख्या कम होने की एक प्रमुख वजह चिड़ियाघर की साप्ताहिक छुट्टी को लेकर बनी उलझन मानी जा रही है।
हालांकि अलीपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों ने पहले ही वेबसाइट के जरिए बता दिया था कि 25 दिसंबर 2025 को गुरुवार होने के बावजूद चिड़ियाघरखुला रहेगा। लेकिन अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चिड़ियाघर को 'बंद' दिखाया जा रहा था। इस वजह से संभावना जतायी जा रही है कि यहां दूसरे वर्षों के मुकाबले कम लोग घूमने आएं।
इसके अलावा महानगर के मल्टीप्लेक्स और खासकर शाम ढलने के बाद रेस्तरां में लंबी लाइनें देखी गईं। पार्क स्ट्रीट और बो बैरक परिसर में दोपहर के बाद से ही भीड़ बढ़ने लगी।