भुवनेश्वरः BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी के 29वें स्थापना दिवस पर कहा कि BJD ओड़िशा के लोगों की आवाज और सेवा का प्रतीक अगले 100 साल तक बनी रहेगी। पटनायक ने BJP नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे पार्टी टूटने की अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने कहा, “BJD सिर्फ कुछ नेताओं की पार्टी नहीं है, यह जन आंदोलन है।”
पटनायक ने राज्य की वर्तमान ‘डबल इंजन सरकार’ पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों, महिलाओं और युवाओं को पिछले डेढ़ साल में कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में छोटी लड़कियां भी सुरक्षित नहीं हैं।
बीते 24 सालों को विकास के स्वर्णिम दौर बताते हुए पटनायक ने कहा कि महिलाओं को सशक्त किया, किसानों की आय बढ़ाई और बीएसकेवाई के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर गलत सूचना का मुकाबला करने की अपील भी की।
राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने पटनायक के बयान पर कहा कि हम BJD को तोड़ने में नहीं लगे हैं, बल्कि उन्होंने कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य अपने अंदर ही तय किया।