हैदराबाद: पति पर अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। ऐसा आरोप है कि जब नाबालिग बेटी बीच-बचाव करने आई तो उसे भी आग की ओर धकेल दिया गया। यह मर्मांतक घटना 24 दिसंबर को हैदराबाद के नल्लाकुंटा इलाके में हुई। अभियुक्त का नाम के. वेंकटेश (32) है, जो फिलहाल फरार है। उसकी पत्नी छायालता त्रिवेणी (26) की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हालत में उनकी बेटी को स्थानीय लोगों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
वेंकटेश और त्रिवेणी ने प्रेम विवाह किया था। उनके एक बेटा और एक बेटी है। हाल के दिनों में वेंकटेश को पत्नी पर शक होने लगा था, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी कारण त्रिवेणी बच्चों को लेकर मायके चली गई थीं। बाद में वेंकटेश ने अपनी गलती मानते हुए उन्हें वापस बुला लिया। 24 दिसंबर को एक बार फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान वेंकटेश ने त्रिवेणी पर आग लगा दी। जब उनकी नाबालिग बेटी मां को बचाने दौड़ी तो अभियुक्त ने उसे भी जलती आग की ओर धकेल दिया। इसके बाद वेंकटेश मौके से फरार हो गया। उस समय उनका बेटा घर पर मौजूद नहीं था।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई लेकिन तब तक त्रिवेणी बुरी तरह झुलस चुकी थीं। मां-बेटी दोनों को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने त्रिवेणी को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की हालत अब स्थिर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार अभियुक्त वेंकटेश की तलाश की जा रही है।