विधाननगर कमिश्नरेट ने दत्ताबाद के स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण और हत्या के मामले में BDO प्रशांत बर्मन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन किया है। हत्याकांड में BDO प्रशांत बर्मन मुख्य आरोपी है। हत्या के इस मामले में पहले ही प्रशांत बर्मन के कई करीबी लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
कुछ दिन पहले ही उत्तर बंगाल के राजगंज ब्लॉक के BDO प्रशांत बर्मन ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अग्रीम जमानत के लिए आवेदन किया था। हालांकि हाई कोर्ट ने उस आवेदन को ठुकरा दिया था। इसके बाद प्रशांत बर्मन ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हालांकि अभी तक यह केस सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट नहीं हुई है। इस बीच पुलिस ने प्रशांत बर्मन के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट के लिए आवेदन किया है।
Read Also : शमिक भट्टाचार्य ने 'छोटे भाई' शुभेंदु अधिकारी को दे डाली सलाह, कहा - पुरानी कहानी न दोहराए
सॉल्टलेक के दत्ताबाद में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में BDO प्रशांत बर्मन को बारासात कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। बाद में उन्हें हाई कोर्ट में उस समय झटका लगा जब हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अगले 72 घंटों के अंदर उन्हें आत्मसमर्पण करना होगा।
हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए प्रशांत बर्मन ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में गए थे। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वहां केस अभी तक लिस्ट नहीं हुआ है। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी जब BDO ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने गिरफ्तार के लिए वारंट का आवेदन किया है।
गौरतलब है कि गत अक्टूबर के अंत में न्यूटाउन के यात्रागाछी से एक स्वर्ण व्यापारी की लाश मिली थी। पुलिस ने उसके परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।